रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला : टेकऑफ के दौरान विमान से टकराया पक्षी, 179 यात्री थे सवार

1 min read

रायपुरः- एयर इंडिया की रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फ्लाइट के टेकऑफ के दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया। पायलट की सूझबूझ के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और विमान रनवे पर सुरक्षित ढंग से उतार लिया गया। फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे।

मिली जानकारी के मुताबिकएयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआइसी 469 रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी तभी फ्लाइट से पक्षी टकरा गया। यह हादसा रनवे नंबर 24 में हुआ। पायलट ने सतर्कता बरतते हुए से फ्लाइट को नीचे उतारा। जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस फ्लाइट में केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह सवार थी।

फ्लाइट के पक्षी से टकराने की बात पता चलते ही विमानन यात्रियों में दहशत फैल गई। फ्लाइट के नीचे उतरते ही यात्रियों को सुरक्षित ढंग से विमानतल ले जाया गया। कुछ देर तक विमानतल में हंगामे की भी स्थिति बनी रही। तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours