हरियाणा: जठलाना से एक दिल दहला देने वाला आपराधिक मामला सामने आया है। जिसके बारे में सुनकर आपका कानून की रक्षा करने वाली पुलिस से यकीन उठ जाएगा। दरअसल एक 13 साली की मासूम नाबालिग अपने साथ हुए अनाचार की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची तो
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लड़की के कपड़े उतारे और दांतों से काटने के निशान देखे। इतना ही नहीं उन्होंने आरोपियों से समझौते की भी पेशकश की, लेकिन न एफआईआर लिखी न करवाई की। मामला 22 मार्च का है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता यमुना नदी में खेतों में फसल को पानी देने के लिए गई थी। जहां पर पीड़िता के साथ दो नाबालिग भाइयों ने बलात्कार करने की कोशिश की थी। लेकिन जब आरोपी पीड़िता का बलात्कार करने में सफल नहीं हुए तो उन्होंने पीड़िता को दांतो से काटा जिसके चलते पीड़िता नो शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गए।
पीड़िता की मां ने शिकायत करते हुए बताया कि ”मैं बेटी को लेकर जठलाना थाने गई थी। वहां पुलिसकर्मियों ने लड़की के कपड़े उतारे और दांतों से काटने के निशान देखे। उसके बाद भी पुलिस कर्मी ने कोई कार्यवाही नहीं की। मैं बेटी को लेकर अकेले ही मेडिकल करवाने के लिए रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिले।
इस मामले को लेकर डीएसपी कुशलपाल राणा ने बताया कि अगर पुलिसकर्मियों ने ऐसी हरकत की है तो इस मामले की जांच की जाएगी। तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।