रोहित शेट्टी ने की ऑन ड्यूटी कोविड वॉरियर्स की मदद, मुंबई पुलिस ने कहा थैंक्‍यू

1 min read

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस का तगड़ा असर पड़ा है। जहां एक ओर लॉकडाउन के बाद लोगों से घरों में रहने को कहा जा रहा है तो साथ ही साथ गरीबों की मदद की भी अपील की जा रही है। यही नहीं, ऐसे कर्मवीरों को सहयोग करने के लिए कहा जा रहा है जो आम आदमी की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात हैं।

इस बीच मुंबई पुलिस ने अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में फिल्‍ममेकर रोहित शेट्टी को धन्‍यवाद दिया है जो ड्यूटी पर तैनात सिविल वॉरियर्स की मदद को आगे आए हैं। मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, ‘रोहित शेट्टी ने हमारे ऑन ड्यूटी कोविड योद्धाओं के लिए शहर के आठ होटलों में उनके रहने, आराम करने, चेंज करने, रात का खाना और सुबह के नाश्ते जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। हम उन्हें मुंबई को कोरोना से सुरक्षित रखने में और हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद देते हैं।’

पहले भी मदद कर चुके हैं रोहित
बता दें, इससे पहले रोहित फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉयीज (FWICE) के रिलीफ फंड में 51 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं। यह अमाउंट उन्होंने डेली वेज वर्कर्स के लिए दिया था ताकि काम ठप होने से उन्‍हें दिक्कत न हो। यही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो चूंकि लॉकडाउन के कारण सिलेब्‍स भी घरों में हैं, ऐसे में पपराजियों का काम भी बंद हो गया है और उन्‍हें दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखते हुए रोहित उनके अकाउंट में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं।

अपनी फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ कर चुके हैं पोस्‍टपोन
रोहित के मुताबिक, ‘मेरी फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन जिस तरह का माहौल चल रहा था, हमने यह समझ लिया था कि लॉकडाउन की स्थिति आ सकती है। मुझे लगता है कि इस मामले में हम लकी हैं। अगर हमने फिल्म रिलीज कर दी होती और उसके 2 दिन बाद लॉकडाउन होता तब मुश्किल हो जाती। इस समय सिर्फ हमारी फिल्म के बारे में सोचना ठीक नहीं है। पूरी दुनिया इस समय अलग परिस्थिति से जूझ रही है। आज ऊपरवाले ने सभी का लेवल एक कर दिया है। मेरी फिल्म की रिलीज मेरे लिए सेकंडरी बात है, पहले देश है। बस सब कुछ जल्द ठीक हो जाए।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours