लक्ष्मण का क्लार्क को जवाब, व्यवहार से नहीं मिलता IPL में मौका

1 min read

मुंबईभारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छे व्यवहार का मतलब यह नहीं है कि किसी खिलाड़ी को आईपीएल में मौका मिल जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने हाल में कहा था कि ऐसा भी समय आया था जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने आईपीएल अनुबंधों को बचाने के लिए विराट और उनके साथियों के खिलाफ छींटाकशी करने से डरते थे। लक्ष्मण ने क्लार्क के इस बयान पर आपत्ति जताई।

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर लक्ष्मण ने एक टीवी शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘अगर आप किसी से अच्छा व्यवहार करते हो तो, इसका मतलब यह नहीं कि आपको आईपीएल में जगह मिल जाएगी।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘कोई भी फ्रैंचाइजी खिलाड़ी की काबिलियत देखेगी जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद हो जिससे उन्हें मैच या टूर्नमेंट जीतने के नतीजे मिलें। ऐसे ही खिलाड़ियों को आईपीएल अनुबंध मिलता है। इसलिए किसी से अच्छा व्यवहार आपको आईपीएल में जगह नहीं दिला सकता।’

करियर में 134 टेस्ट खेल चुके लक्ष्मण ने कहा कि नीलामी के दौरान जब वह खिलाड़ियों को चुनते हैं तो उस समय ऐसे क्रिकेटर को देखा जाता है जो अपने देश के लिए काफी अच्छा खेल रहा हो।

उन्होंने कहा, ‘अगर आप किसी खिलाड़ी के साथ अच्छी तरह घुल मिल रहे हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको आईपीएल अनुबंध मिल जाएगा। मेंटर होने के नाते जब मैं नीलामी के दौरान बैठता हूं तो हम ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को चुनते हैं जिन्होंने अपने देश के लिए बेहतरीन खेल दिखाया हो जिससे फ्रैंचाइजी मजबूत हो सके।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours