लता मंगेशकर ने की रितिक और उनके दादा जी की तारीफ, ऐक्टर ने कहा- आपने मेरा मान बढ़ा दिया

सोशल मीडिया पर अक्सर अपने विचार रखने वाली देश की सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने फेमस संगीतकार रोशनलाल नागरथ को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए एक ट्वीट किया है। नागरथ रितिक रोशन के दादा जी थे और ऐक्टर ने लता मंगेशकर को बहुत ही प्यारा सा जवाब भी दिया है।

लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नमस्कार। आज महान संगीतकार रोशनजी का जयंती है। इनका संगीत बहुत ही असरदार और मधुर होता था। हमारे और इनके पारिवारिक सम्बंध थे। मैं उनकी याद को नमन करती हूं। रोशन जी के संगीत में गाया मेरा एक पसंदीदा गीत आप सबके लिए।’

अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने संगीतकार रोशनजी का गाना ‘रहें न रहें हम’ गाने का लिंक शेयर किया है, जिसमें लता मंगेशकर की मधुर आवाज सुनाई दे रही है। लता मंगेशकर के इस ट्वीट पर रितिक रोशन ने इस तारीफ के लिए उनका शुक्रिया कहा और बताया कि दादाजी का यह गाना उनका भी फेवरेट है।

इतना ही नहीं, लता मंगेशकर ने ट्वीट कर रितिक रोशन के काम की भी तारीफ की है और लिखा है, ‘नमस्कार रितिक, आपका काम मुझे बहुत अच्छा लगता है। आपके नागरथ परिवार को मैं हमेशा अपना परिवार समझती हूं। मैं हर साल रोशनलाल जी के जयंती और पुण्यतिथि पर उनके बारे में लिखती हूं। वो सच में बहुत बड़े संगीतकार थे।’

लता मंगेशकर की इस तारीफ से रितिक रोशन इतने खुश हुए कि उनकी यह खुशी उनके ट्वीट में साफ-साफ झलक रही थी। उन्होंने लता मंगेशकर को जवाब देते हुए लिखा, ‘इन मीठे शब्दों के लिए, बहुत बहुत शुक्रिया लताजी। आपने यह कहकर मेरा मान बढ़ा दिया है।’

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours