लाइव अपडेट्स: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे

बेंगलुरुभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए। भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 287 रन का टारगेट मिला।

इससे पहले मुंबई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि राजकोट में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए 36 से मैच जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

रोहित शर्मा 119 रन बनाकर OUTभारत का दूसरा विकेट 37वें ओवर की चौथी गेंद पर 206 के टीम स्कोर पर गिरा, रोहित शर्मा (119) को एडम जम्पा की गेंद पर मिशेल स्टार्क ने लपका। उन्होंने 128 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की।

भारत का स्कोर 200 पार
भारत के 200 रन 35.4 ओवर में पूरे। कैप्टन कोहली ने इससे पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पैट कमिंस के ओवर में कोहली ने लगातार चौके लगाए और टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया।

विराट का 57वां वनडे अर्धशतकटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने 61 गेंदों पर पूरा किया वनडे करियर का 57वां अर्धशतक। उन्होंने इसके लिए 4 चौके लगाए।

विराट और रोहित के बीच शतकीय साझेदारीरोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी, जोश हेजलवुड (32वें ओवर) के ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने सिक्स लगाया और अपना निजी स्कोर 110 रन पहुंचाया। इसी के साथ उनकी विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पूरी।

रोहित का 29वां वनडे शतक भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 29वां शतक 110 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 8 चौके और 5 छक्के लगाए।

25 ओवर बाद भारत 128/1287 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। ओपनर रोहित शर्मा 80 और कैप्टन विराट कोहली 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत के 100 रन पूरेभारत के 100 रन 20.3 ओवर में पूरे। कैप्टन कोहली के सिंगल से टीम का शतक पूरा। इसके बाद अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने गगनचुंबी सिक्स लगाया।

20 ओवर बाद भारत 96/1287 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। ओपनर रोहित शर्मा 61 और कैप्टन विराट कोहली 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। फिलहाल मेजबान टीम को मैच और सीरीज जीतने के लिए 30 ओवर में 191 रन की दरकार है।

रोहित ने पूरी की 44वीं वनडे फिफ्टी ओपनर रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 44वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इसके लिए 56 गेंदों का सामना किया जिनमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

टीम इंडिया का पहला विकेट गिराभारतीय टीम को पहला झटका लोकेश राहुल (19) के रूप में पारी के 13वें ओवर में लगा। उन्हें एश्टन एगर ने LBW आउट किया। हालांकि मैदानी अंपायर ने पहले नॉटआउट करार दिया था, लेकिन फिर DRS लेने पर मेहमान टीम को पहली सफलता मिली। राहुल ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए। अब विराट कोहली क्रीज पर उतरे।

भारत की फिफ्टी 8.1 ओवर में पूरी रोहित शर्मा के चौके के साथ भारत के 50 रन 8.1 ओवर में पूरे। रोहित ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 50 पार पहुंचा दिया।

5 ओवर में भारत 38/0भारत ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 38 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 25 और लोकेश राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

रोहित के वनडे में 9000 रन पूरेरोहित शर्मा ने जैसे ही इस मैच में 4 रन पूरे किए, वह वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले विराट ने 184 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स ने 205 पारियों में जबकि दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने 235 पारियो में 9 हजार पूरे किए थे।

फिंच ने कमिंस को थमाई गेंदऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने पहला ओवर फेंका और 5 रन दिए। रोहित और राहुल पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी है। राहुल आज ओपनिंग कर रहे हैं, जिन्होंने विकेटकीपिंग भी की थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीमभारतीय टीम 287 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग को उतरे। राजकोट में खेले गए पिछले वनडे में शिखर धवन की पसलियों के पास बॉल लग गई थी और आज फील्डिंग के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया। उनका एक्स-रे किया गया। रोहित के कंधे में भी राजकोट में चोट लगी थी, लेकिन वह बल्लेबाजी को फिट हैं। उन्होंने फील्डिंग भी की थी।

भारत की पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 287 रन का टारगेटऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए और भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 287 रन का टारगेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 और मार्नस लाबुशाने ने 54 रन का योगदान दिया।

पेसर शमी का जलवा, झटके 4 विकेटभारत के लिए मोहम्मद शमी ने इस मैच में भी कमाल दिखाया और 10 ओवर में 63 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। शमी ने पिछले वनडे में भी 3 विकेट लिए थे। स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए जबकि युवा पेसर नवदीप सैनी और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 38 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।

शमी की गेंद पर कमिंस फिर बोल्डपेसर मोहम्मद शमी ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर पैट कमिंस (0) को बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट 276 के स्कोर पर गिरा। कमिंस को पिछले मैच में भी शमी ने इसी तरह बोल्ड किया था, वह भी उनकी पहली ही बॉल पर। इस बार भी वह केवल 1 ही गेंद खेल सके और उसी पर बोल्ड होकर चलते बने।

स्टीव स्मिथ 131 रन बनाकर आउटपूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाए और पारी के 48वें ओवर की पहली गेंद पर शमी का शिकार बने। उन्हें श्रेयस अय्यर ने लपका। स्मिथ ने 132 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया।

DRS सफल, नवदीप सैनी को पहला विकेट पेसर नवदीप सैनी को पहला विकेट एश्टन टर्नर (4) के रूप में मिला। हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया, लेकिन डीआरएस लेना सफल रहा और टर्नर को पविलियन लौटना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 44वें ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा।

स्मिथ ने पूरा किया वनडे करियर का 9वां शतकऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 9वां शतक 117 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 11 चौके लगाए। राजकोट में खेले गए पिछले वनडे में वह शतक से मात्र 2 रन से चूक गए थे।

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पविलियन ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट एलेक्स कैरी (35) के रूप में गिरा। उन्हें कुलदीप यादव की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लपका। कैरी ने 36 गेंदों पर 6 चौके लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के 200 रन 37 ओवर में पूरे हुए। नवदीप सैनी के ओवर की अंतिम गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया और टीम के 200 रन पूरे किए। स्टीव स्मिथ 82 और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

स्टार्क को जडेजा ने बनाया शिकार, ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट जडेजा के इसी ओवर (पारी का 32वां) की अंतिम गेंद पर गिरा। मिशेल स्टार्क को फिंच ने ऊपर भेजा लेकिन वह बिना कोई रन बनाए लौट गए। उनका कैच सब्स्टीट्यूट युजवेंद्र चहल ने लपका।

जडेजा की गेंद पर विराट ने लपका लाबुशाने का कैचलाबुशाने को रविंद्र जडेजा ने शिकार बनाया और पारी के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने डाइव लगाकर उनका कैच लपक लिया। लाबुशाने ने 64 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौकों की मदद से कुल 54 रन बनाए।

लाबुशाने की पहली फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने चौके से पूरा किया अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक। उन्होंने शमी के पारी के 31वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाया और फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इसके लिए 5 चौके लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरेऑस्ट्रेलिया के 150 रन 26.3 ओवर में पूरे। स्मिथ और लाबुशाने क्रीज पर जमे हैं।

स्टीव स्मिथ की 25वीं वनडे फिफ्टीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 25वां अर्धशतक चौके के साथ पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 63 गेंदों का सामना किया जिसमें 8 चौके लगाए। स्मिथ ने पारी के 23वें ओवर की पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। वह अपना 121वां वनडे इंटरनैशनल मैच खेल रहे हैं।

20 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 111/2
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 46 और अपने करियर का तीसरा ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेल रहे मार्नस लाबुशाने 27 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की सेंचुरी पूरीऑस्ट्रेलिया ने 100 रन 17.5ओवर में पूरे किए। जडेजा के ओवर की पांचवीं गेंद पर लाबुशाने (24*) ने सिंगल लिया और अपनी टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचाया। उनके साथ स्मिथ (38*) पारी को बढ़ा रहे हैं।

स्मिथ और लाबुशाने की अर्धशतकीय साझेदारी स्टीव स्मिथ और लाबुशाने ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। लाबुशाने ने 17वें ओवर (कुलदीप यादव) की अंतिम गेंद पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 96 रन पहुंचाया। इसी के साथ उनकी स्मिथ के साथ 50 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हो गई।

विराट ने जडेजा को थमाई गेंद
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा को गेंद थमाई, उन्होंने इस मैच के अपने पहले ही ओवर में केवल 2 रन दिए। राजकोट में पिछले वनडे में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।

15 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 83/2ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 30 और अपने करियर का तीसरा ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेल रहे मार्नस लाबुशाने 16 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं।

10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 56/2
मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 14 और मार्नस लाबुशाने 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की फिफ्टीऑस्ट्रेलिया की फिफ्टी 9 ओवर में पूरी, शमी के ओवर की अंतिम गेंद पर स्मिथ ने चौका लगाया और टीम की फिफ्टी पूरी। स्मिथ फिलहाल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, फिंच रन आउट कप्तान आरोन फिंच रन आउट, मोहम्मद शमी के पारी के 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर स्मिथ रन लेने के लिए दौड़े लेकिन फिंच रन आउट हो गए। हालांकि फिंच स्मिथ के पास तक पहुंच चुके थे, लेकिन पूर्व कप्तान पीछे की तरफ हट गए। फिंच ने वापसी की कोशिश की लेकिन विफल रहे। फिंच ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का जड़ा, 19 रन का योगदान दिया।

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 27/1
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 27 रन। आरोन फिंच (8) और स्टीव स्मिथ (5) क्रीज पर हैं।

शमी ने वॉर्नर को किया आउटचौथे ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। वह 3 रन बनाकर पविलियन लौटे। स्कोर 18/1

पहला ओवर, जसप्रीत बुमराह
पहली बोल वाइड, ऑस्ट्रेलिया का अतिरिक्त रन के साथ खाता खुला। इस ओवर में 3 रन बने।

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू: बैट्समैन- डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच, बोलर- जसप्रीत बुमराह

पिच और मौसमबेंगलुरु की पिच पर एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले गए पिछले दो मैचों में क्रमश: कुल 709 और 647 रन बने थे। हालांकि बाद में बोलिंग करने वाली टीम को ओस से जूझना पड़ सकता है। जहां तक सवाल मौसम का है तो मैच के लिए माकूल परिस्थितियां हैं और बारिश का कोई खतरा नहीं है।

आईसीसी वनडे रैंकिंग्स

  • भारत 2
  • ऑस्ट्रेलिया 4

आमना सामना

  • कुल मैच 139
  • भारत जीता 51
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 78
  • बेनतीजा 10

टीमें
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और एडम जांपा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours