लॉकडाउन बढ़ा तो सोचा अगला मैच कब खेलूंगा: कार्तिक

1 min read

कोलकाताभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज लॉकडाउन बढ़ने के बाद थोड़े परेशान हो गए थे। उन्होंने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के बीच इस अनिश्चितता से निपटना काफी हताशा भरा था कि वह अपना अगला मैच कब खेलेंगे। घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पूरे देश में लॉकडाउन 25 मार्च को शुरू हुआ था और फिर चार बार इसे बढ़ाया गया। तब से सभी क्रिकेटर अपने घरों में ही फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं।

कार्तिक ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘लॉकडाउन में शुरुआत में मैं ट्रेनिंग करके खुश था, मैं घर में रहकर खुश था लेकिन यह दो हफ्ते, फिर तीन और चार हफ्ते तक बढ़ गया, यह काफी हताशा भरा अहसास था। मुझे नहीं पता कि मैं अपना अगला क्रिकेट मैच कब खेलूंगा, मैं किसलिए ट्रेनिंग कर रहा हूं, कभी-कभी यह उबाऊ लगता है।’

देखें,

इस क्रिकेटर की पत्नी और अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश खिलाड़ी भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर रही हैं और कार्तिक उनसे प्रेरणा ले रहा है। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मैंने दीपिका को देखा जो व्यक्तिगत खेल खेलती हैं, रोजाना जज्बे के साथ तैयारी करना। समान स्थिति, उन्हें भी नहीं पता कि अगला टूर्नमेंट कब होगा। मुझे महसूस हो रहा है कि स्क्वैश से पहले क्रिकेट शुरू हो जाएगा लेकिन इसके बावजूद वह ट्रेनिंग कर रही हैं।’

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान कार्तिक ने साथ ही कहा कि अगर आईपीएल होता है तो उनकी टीम इस टी20 लीग को जीतने के लिए बेताब है।

35 वर्षीय कार्तिक ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के बाद क्रिकेट के दोबारा शुरू होने पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लंबे फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर यह बड़ी चुनौती होगा। मुझे लगता है कि वनडे और टी20 में यह अधिक अंतर पैदा नहीं करेगा लेकिन निश्चित तौर पर यह टेस्ट में बड़ी चुनौती होगा।’

पढ़ें,

उन्होंंने दोहराया कि खिलाड़ी को मैच फिटनेस हासिल करने में कम से कम चार हफ्तों का समय लगेगा और किसी को ट्रेनिंग में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कम से कम चार हफ्ते का समय लगेगा, विशेषकर गेंदबाजों को क्योंकि उन्हें अभी गेंदबाजी का मौका नहीं मिल रहा, दोबारा 140-150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करना, दिन के अलग-अलग समय, जब गर्मी कम या ज्यादा हो, यह उनके लिए चुनौती होगा’
(एजेंसी से इनपुट)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours