लॉकडाउन में छूट, डरा रहे कोरोना के 5 संकेत

1 min read

नई दिल्‍ली
कोरोना वायरस महामारी ने भारत में कोहराम मचा रखा है। रविवार (19 अप्रैल) को देशभर से 1,612 नए मामले सामने आए। महाराष्‍ट्र में 552, गुजरात में 367 और उत्‍तर प्रदेश से 179 केस आए जो इन राज्‍यों में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन राज्यों में जब मामले बढ़े तो देश के कुल मामलों में रविवार को 10 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक 17,325 मामले सामने आ चुके थे।

कोरोना के 5 बुरे सिग्‍नल– संडे को 1,612 नए मामले आए, जो एक दिन में सबसे ज्‍यादा हैं। इससे पहले शनिवार को 1,266 मामले सामने आए थे।
– मामलों में एक दिन के भीतर 10% से ज्‍यादा का उछाल, भारत में कोरोना के कुल 17,325 मामले हो गए हैं।
– महाराष्‍ट्र में कोरोना केसेज की संख्‍या चार हजार के पार, दिल्‍ली में तीन हजार से ज्‍यादा केस।
– भारत में कोरोना वायरस के 36% मामले अकेले महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली से हैं।
– अभी तक भारत में COVID-19 के चलते 560 लोगों की मौत हुई है।

देश में रविवार को 39 मौतेंमहाराष्‍ट्र में रविवार को 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके अलावा गुजरात में 10, मध्‍य प्रदेश में 5 और तेलंगाना में 3 लोगों की जान गई। दिल्‍ली, केरल और राजस्‍थान में दो-दो लोगों की मौत हुई। पूरे दिन में 39 लोगों ने जान गंवाई, इस तरह देश में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 560 हो गया है। इस बीच, गोवा से एक अच्‍छी खबर आई। वह देश का पहला राज्‍य बन गया जिसने खुद को COVID-19 मुक्‍त घोषित किया है। यहां रविवार को सातवें और आखिरी मरीज को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली में हालात बेहद खराबमहाराष्‍ट्र में कोरोना का सबसे ज्‍यादा प्रकोप है। वहां रविवार को ना सिर्फ राज्‍य, बल्कि मुंबई से भी एक दिन में सबसे ज्‍यादा मामले सामने आए। देश की आर्थ‍िक राजधानी में 456 नए मामले जुड़े और छह लोगों की मौत हुई। राज्‍य में COVID-19 मामलों की संख्‍या 4,200 को पार कर गई है। यहां अबतक 223 लोगों की मौत हुई है। दिल्‍ली में भी कुल मरीजों की संख्‍या 2003 हो गई है। रविवार को यहां 110 मामले आए। गुजरात में अब 1,743 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं। महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली के बाद कोरोना के सबसे ज्‍यादा मरीज गुजरात में ही हैं।

गुजरात में मरने वालों की संख्‍या भी ज्‍यादामॉर्टलिटी रेट के हिसाब से भी गुजरात देश में तीसरे नंबर पर है। महाराष्‍ट्र (211) और मध्‍य प्रदेश (72) के बाद गुजरात का नंबर आता है जहां अबतक 63 की मौत हुई है। यहां पर अहमदाबाद में सबसे ज्‍यादा मामले हैं। रविवार को अहमदाबाद से 239 नए मामले सामने आए, यहां कुल मामलों की संख्‍या 1,101 हो गई है। सूरत में 242 मामले हैं जबकि वडोदरा में 180। राज्‍य में रविवार को रिकवर होने वाले पेशेंट्स का आंकड़ा 100 को पार कर गया। अबतक 105 को इलाज के बाद डिस्‍चार्ज किया जा चुका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours