रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों की तैयारी में तेजी आ गई है। इसी के चलते प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने प्रदेशभर के प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवक्ताओं को लोकसभा से जुड़ी विभिन्न पहलुओं को लेकर जानकारी दी गई। इस दौरान वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित कांग्रेस सभी बड़े नेता मौजूद रहे।