रायपुर। देश भर में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट गई है इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस ने आज आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश के विभिन्न प्रदेशों में अपने प्रवक्ता नियुक्त किए।
नवनियुक्त प्रवक्ता में छत्तीसगढ़ की मिडिया की कमान विपिन मिश्रा और शेख मुशीर को दी गई है।
आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में इन प्रवक्ताओं की भूमिका अहम रहेगी। ये प्रवक्ता पार्टी की तैयारियों को मीडिया के साथ कोऑर्डिनेट करेंगे और एक अहम भूमिका निभाएंगे।