रायपुर: आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने के बाद कांग्रेसियों का मनोबल बढ़ा हुआ है इसी बड़े हुए मनोबल के साथ कांग्रेसी लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने की तैयारियों में लग गए पिछले विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने युवा मतदाताओं को साधने की नीति बनाकर चुनाव लड़ा था लेकिन युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का साथ दिया था इसी साथ को एक बार पुनः वापस हासिल करने के लिए युवा कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है इस सिलसिले में बीते दिनों प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई थी और अब संगठन को मजबूत करने के लिए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशव चन्द यादव और प्राभारी अल्लावारु एवं प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा के अनुमति से प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल की सहमति से कार्यकारी अध्यक्ष कोको पाढ़ी और महेंद्र गंगोत्री ने छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस में नई नियुक्ति की ।
आगे प्रवक्ता द्वय शेख मुशीर और विपिन मिश्रा ने बताया राष्ट्रीय नेतृत्व ने यह नियुक्तियों को लोकसभा चुनाव में ध्यान रखते हुये किया है और सभी नव नियुक्त पदाधिकारी को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की आशा के साथ बधाई और शुभकामनाएं दी है ।
प्रदेश प्रवक्ता मुशीर ने बताया प्रदेश युवा कांग्रेस में 5 महासचिव , 38 प्रदेश सचिव , 22 सहसचिव,3 जिलों में कार्यकारी अध्यक्ष , 3 विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये है ।