रायपुर 24 फरवरी 2019। ट्रांसजेंडर ब्यूटीक्वीन वीणा शेंद्रे कांग्रेस में शामिल हो गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। वीणा ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद कहा कि वो महिला इम्पावरमेंट के लिए काम करना चाहती है वो उन कम्युनिटी के लिए काम करना चाहती है, जिसे समाज में अभी भी सहजता से स्वीकारोक्ति नहीं मिलती है। वीणा की राजनीति में आकर अपने कम्युनिटी के लोगों के लिए काम करने की इच्छा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीएम हाउस में मुलाकात के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश की इच्छा जतायी, जिसके बाद मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। कांग्रेस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मिस ट्रांस क्वीन वीणा शेन्द्रे ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. बैंकाक जाने से पहले आज परिजनों के साथ सीएम हाउस पहुंची. जहां सीएम भूपेश बघेल से उन्होंने मुलाकात की. इस मुलाकात में वीणा ने सीएम भूपेश बघेल से राजनीति में आने की इच्छा जताई.
वीणा ने सीएम से कहा कि वे भी राजनीति में आना चाहती हैं और महिला सशक्तिकरण व अपनी कम्यूनिटी के लिए कुछ करना चाहती हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें प्रतियोगिता के लिए अग्रिम बधाई दी है। आज मिस इंडिया ट्रांसजेंडर वीणा सेंद्रे ने कांग्रेस की नीतियों पर आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया। उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की वीणा शेंद्रे ने देश की पहली ट्रांस ब्यूटी क्वीन का खिताब जीता है। गौरतलब है कि वीना ने मिस ट्रांसक्वीन इंडिया कॉम्पिटिशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। ऑनलाइन वोटिंग के जरिए देशभर से ट्रांसजेंडर समुदाय से ब्यूटी क्वीन का चुनाव हुआ था। इस कॉम्पिटिशन में वीना टॉप पर थीं। वीणा ने इस प्रतियोगिता के लिए पूरे प्रदेश से अपने लिए स्पोर्ट मांगा है।
मिस इंडिया ट्रांसजेंडर वीणा सेंद्रे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने बैंकॉक जा रही हैं। उन्होंने न केवल मंदिर हसौद बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है।