लोगों की आंख की ‘रोशनी’ लौटाने माहेश्वरी समाज की पहल, निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर किया चश्मे का वितरण

1 min read

दुर्ग: जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित एवं माहेश्वरी पंचायत साजा के आतिथ्य में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम बहुत ही शानदार ढंग से संपन्न हुआ। इसमें 240 लोगों से अधिक लोगों ने इस शिवि रमें अपना पंजीयन कराया एवं इसका लाभ लिया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राम रतन मुंदड़ा, इसमें प्रादेशिक सभा के उपाध्यक्ष राजकुमार गांधी ,जगदीश चांडक, दुर्ग जिला सभा के अध्यक्ष नरेंद्र राठी सचिव अभय माहेश्वरी भिलाई महेश्वरी पंचायत साजा के अध्यक्ष रमेश राठी सचिव लक्ष्मी नारायण चांडक वरिष्ठ सदस्य हरिशंकर टावरी, भगवान दास राठी, भूपेन राठी, युवा मंडल के अध्यक्ष मुकेश राठी सचिव दीपक राठी युवा संगठन के वरिष्ठ सदस्य कृष्णा राठी, पंकज राठी, राम चांडक ,जितेश राठी ,विक्की चांडक, अनु गांधी महिला समिति से अध्यक्षा महिला मंडल उमा राठी, ज्योति राठी, ललिता चांडक ,शशि कला गांधी, सोनल राठी, संगीता राठी ,कविता गांधी, जानकी चांडक ,अनीता चांडक प्रतिभा चांडक, चेतना टावरी एवं साजा महिला मंडल की अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे एवं इसमें उदयाचल आई हॉस्पिटल एवं साईं बाबा समिति पावर हाउस जिला अस्पताल साजा एवं बेमेतरा के डॉक्टर गण एवं सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई दुर्ग जिले के सक्रिय सदस्यों में कार्यक्रम संयोजक राकेश चांडक, राणा भूतड़ा, संतोष चांडक,मुकेश राठी, डॉ.उमेश गांधी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ भिलाई सभा से सुरेश सदानी, ललित सोमानी, दीपक गांधी, विनीत राठी, नरेंद्र सुरजन, एवं भिलाई सभा से सभी सदस्यों की उपस्थिति रही!

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours