वनडे में 300 या T20 में 200, रोहित क्या बोले?

कोरोना वायरस के खौफ काल में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। उन्होंने इस क्रम में अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब इंस्टाग्राम स्टेटस के माध्ययम से दिए हैं। इस दौरान उनसे फैन्स ने सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग में बेहतर कौन? वनडे में 300 या टी-20 में 200 रन जैसे सवाल पूछे हैं।

उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा- किना अच्छा होगा अगर दोनों हो तो? बता दें कि वनडे में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 264 रनों का वर्ल्ड रेकॉर्ड रोहित के नाम ही है। वह वनडे में वर्ल्ड रेकॉर्ड 3 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं।

हिटमैन ने जवाब देने से बचते हुए लिखा- मरवाओगे क्या?

यूजर ने विराट कोहली की स्पेलिंग गलत लिखी थी, जिसकी ओर रोहित ने इशारा करते हुए लिखा- स्पेलिंग चेक कर लें।

इसके जवाब में रोहित शर्मा ने उनका मशहूर नाम गब्बर लिखा।

रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब लिखा- बहुत ही प्रतिभावान क्रिकेटर।

टीम इंडिया के लिए खेलना, रितिका से शादी और बेटी समायरा का जन्म।

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को बेस्ट फील्डर बताया है।

रोहित ने धोनी की कप्तानी वाली 3 बार की आईपीएल चैंपियन टीम को बेहतर टीम बताया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours