नई दिल्ली। कोरोना संकट के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान कर रहे हैं। पूरे देश के विभिन्न सेक्टर्स को संजीवनी देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। आर्थिक पैकेज में भूमि, श्रम, नकदी और कानून पर जोर दिया गया है।
वित्त मंत्री ने ऐलान किया 15 हजार से कम सैलरी वालों को सरकारी सहायता मिलेगी। उनके सैलरी का 24 फीसदी सरकार पीएफ में जमा करेगी। इसके लिए सरकार की ओर से 2 हजार 500 करोड़ की मदद दी जा रही हैं।
वहीं सरकार ने ईपीएफ के लिए दी गई सहायता अगले तीन मई के लिए बढ़ाई है। ये सहायता जून जुलाई अगस्त तक जारी रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ईपीएफ के लिए दी गई सहायता अगले तीन मई के लिए बढ़ाई जा रही है। जो पहले मार्च, अप्रैल, मई तक दी गई थी।