विदेश यात्रा के मामले में पीएम मोदी से भी आगे हैं छत्तीसगढ़ के अफसर , 63 IAS ने 129 बार थाईलैंड सहित इन देशों का किया दौरा

1 min read

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। लेकिन विदेश यात्रा के मामले में छत्तीसगढ़ के अधिकारी पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ चुके हैं। जी हां इन आंकड़ों को देखकर आप भी चौक जाएंगे। जी हां सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए गए आंकड़े चौकाने वाले हैं। भूपेश बघेल ने सदन में बताया कि पूर्व सीएम रमन सिंह के कार्यकाल में 2015-19 के बीच छत्तीसगढ़ के 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश यात्रा की।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के 63 आईएएस अफसरों ने 4 साल के भीतर 129 बार विदेश यात्राएं की है। गौर करने वाली बात यह है कि इन अफसरों ने एक ही देश के कई बार दौरे किए, जिनमें थाईलैंड और दुबई जैसे देशों का नाम शुमार है। इन अफसरों ने यूथ के फेवरेट थाइलैंड का भी कई ट्रिप लगाया है। वहीं फ्रांस, नीदरलैंड, यूएई, अमेरिका, जापान, कोरिया घूमने वालों की अफसरों की संख्या दर्जनों में है।

वहीं, आईएएस अफसरों के दुबई के आंकड़ों को देखा जाए तो अफसरों की मोस्ट फेवरेट फारेन ट्रिप दुबई मालूम पड़ती है। अकेले प्रिंसिपल सिकरेट्री लेवल की महिला अधिकारी ऋचा शर्मा ने अकेले ही 19 बार दुबई की सैर की है। जबकि पांच बार दुबई के पास ही संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई भी गई। यानी कि चार साल में 24 विदेश यात्राएं। ऋचा शर्मा के दुबई दौरे के आंकड़े को देखें तो 2016, 2017 और 2018 के सालों में वो लगभग हर महीने दुबई गई।

दस्तावेजों पर नजर डालें तो ये पता चलता है कि ऋचा शर्मा ने 2016 में जहां वो 8 बार विदेश आई, तो वहीं 2017 में 7 और 2018 में दो बार दुबई और 3 बार संयुक्त अरब अमीरात गईं। मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया है कि 2015-19 के बीच अलग-अलग सालों में 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश दौरा किया। उनमें कई अफसर ने बार-बार विदेश जाने का परमिशन लिया है।

2015 में 19 आईएएस ने 21 बार, 2016 में 14 आईएएस अफसरों ने 23 बार, 2017 में 24 अफसरों ने 31 बार, 2018 में 23 अफसरों ने 29 बार और 2019 में 20 आईएएस ने 25 बार विदेश दौरा किया।

इन आंकड़ों के अलग सिर्फ ऋचा शर्मा के दुबई प्रेम का जिक्र करें तो 2016 में वो फरवरी, मार्च, मई में विदेश दौरे के साथ-साथ जून में दो बार और फिर सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर में विदेश दौरा किया। वहीं 2017 में फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में दुबई की यात्रा की। वहीं 2018 में जनवरी फरवरी और मार्च में दुबई की यात्रा की, जबकि मई, जून और अगस्त में युएई और 2019 में जनवरी और मार्च में यूएई की यात्रा की। इससे पहले 2015 के नवंबर-दिसंबर में दुबई की यात्रा पर गई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours