बॉलीवुड के कमांडो विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का फर्स्ट टीजर सामने आने के बाद से ही ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के तमाम एक्शन सिक्वेंसस विद्युत ने खुद ही परफार्म किए हैं।
इस ट्रेलर में विद्युत की जानवरों के साथ गहरी दोस्ती को दिखाया गया है और कैसे विद्युत अपनी जान पर खेल कर जंगल बचाते हैं। चक रसल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जंगली’ थोड़े अलग कॉन्सेप्ट की फिल्म है। फिल्म जंगली’ में विद्युत जामवाल राज का किरदार निभा रहे हैं, जो जानवरों के डॉक्टर है।
ट्रेलर में ही विद्युत कई बेहतरीन एक्शन सीन्स देते दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है। वहीं ट्रेलर की शुरुआत में ही मैन एंड एनिमल का फील देते हुए राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी की झलक भी नजर आती है।