रायगढ़: विधायक प्रकाश नायक के बेटे के साथ मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी से पहले मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल आरोपी खुद को राजनीतिक शिकार बता रहा है। साथ ही विधायक और उनके बेटे पर ही मारपीट करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा रहा है। अब इस पूरे मामले का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि बीती रात युवक ने तलवार लहराकर जान से मारने दी धमकी थी। वहीं, अगर आरोपी के पुराने मामलों पर गौर करें तो जिला ने आरोपी को विधानसभा चुनाव के दौरान जिला बदर कर दिया गया था।
दरअसल प्रार्थी विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक ने लोकेश साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए कहा है कि बीती रात लोकेश साहू और उसके साथी ने मारपीट की है। इस दौरान लोकेश और उसके दोस्तों ने तलवार दिखाते हुए जान से मारने की कोशिश की, लेकिन मैं मौके से बच निकला। इसके बाद रितिक जैसे-तैसे कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
वहीं पूरे मामले में आरोपी लोकेश साहू अपने आप को राजनीति का शिकार बताते विधायक प्रकाश नायक और उनके बेटे पर ही गाली गालौज करने का आरोप लगा रहा है। लोकेश का यह भी कहना है कि विधायक ने झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी थी।
एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामला यह है कि आरोपी और प्रार्थी रितिक नायक के बीच बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और दोनों पक्षों में मारपीट हुआ था। इसके बाद देर रात विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। इधर सोशल मीडिया में कथित विधायक औऱ उसके बेटे का गाली औऱ धमकी देते ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।