विराट vs स्मिथ, अब ली ने बताया बेस्ट कौन

1 min read

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने वापसी की है उसे देखते हुए वह भारतीय कप्तान की जगह इस ऑस्ट्रेलियाई को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुनेंगे। केपटाउन टेस्ट (2018) में गेंद से छेड़छाड प्रकरण के समय स्मिथ टीम के कप्तान थे। इस मामले के बाद उन्हें और तत्कालीन उपकप्तान डेविड वॉर्नर को एक-एक साल के लिए टीम से निलंबित कर दिया गया था।

स्टीव स्मिथ वापसी के बाद से शानदार लय में हैं। ली ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में कहा, ‘फिलहाल, मैं स्मिथ को कोहली के ऊपर रखूंगा। वह जिस दौर से गुजरे हैं और उन्होंने उससे जैसे पार पाया, वह शानदार है।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘स्टीव स्मिथ को पिछले दो वर्षों में काफी मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ा है। उन्होंने जिस तरह से पिछले 12 महीने में क्रिकेट खेला है वह शानदार है।’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘मैं शायद कल कोहली का चयन करूं, यह मेरे उस समय के विचार पर निर्भर करता है। वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उनमें अंतर करना मुश्किल है।’

43 वर्षीय ली ने स्मिथ की तुलना क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शामिल डॉन ब्रैडमैन से की और कहा, ‘मुझे लगता है कि स्मिथ दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की तरह अच्छे बल्लेबाज हैं। उनके आंकड़ों को देखते हुए लोग उनकी तुलना ब्रैडमैन से करते हैं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours