संकट की घड़ी में बालोद जिले के कोने कोने के लोगों ने मदद के लिए बढ़ाया हा​थ, कलेक्टर रानू साहू ने कहा- Thanks

0 min read

बालोद: कलेक्टर रानू साहू की अपील पर जिले के दानदाताओं द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए नियमित रूप से दान किया जा रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागॉव के कुसुमपारा के ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय डौण्डी में स्थापित अनाज बैंक हेतु 12 हजार 650 रूपए दान किया गया।

डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भण्डेरा के ग्रामीणों द्वारा एक क्विंटल चावल और दो किलो पॉच सौ ग्राम चायपत्ती तहसील कार्यालय डौण्डीलोहारा में स्थापित अनाज बैंक में दान किया गया। ग्राम सहगॉव के ग्रामीणों द्वारा 50 किलोग्राम चावल और दो किलो पॉच सौ ग्राम हल्दी अनाज बैंक तहसील कार्यालय डौण्डीलोहारा में दान किया गया।
होमगार्ड बालोद द्वारा 10 हजार 550 रूपए अनाज बैंक बालोद में दान किया गया। दल्लीराजहरा के पेंशनर श्री कृष्णा राम गोटी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु ग्यारह हजार रूपए का चेक डौण्डीलोहारा एस.डी.एम. ऋषिकेश तिवारी को सौंपा।

बालोद विकासखण्ड के ग्राम नेवारीखुर्द के ग्रामीणों द्वारा तीन क्विंटल चावल और ग्राम पंचायत पड़कीभाट द्वारा एक क्विंटल चावल तहसील कार्यालय बालोद में स्थापित अनाज बैंक में दान किया गया। ग्राम नेवारीखुर्द के ग्रामीणों द्वारा ही दस हजार रूपए प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु दान किया गया। ग्राम पंचायत दरबारी नवागॉव एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु पन्द्रह हजार रूपए और मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु दस हजार रूपए का दान किया गया। कलेक्टर रानू साहू ने इस नेक कार्य के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours