संकट के समय में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की अनूठी पहल, लोगों को राहत पहुंचाने ‘खाद्यान्न बैंक’ की स्थापना

1 min read

दंतेवाड़ा: जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान बैंक की स्थापना की गयी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं सहित दानदाताओं से अपील की गई की अपने हिसाब से तैयार कर खाद्यान किट का दान करें, जिसका असर यह हुआ कि कई संस्थानों सहित स्वंमसेवी पर प्रभाव पड़ा, और लगातार कई दानदाता सामने आने लगे हैं, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज जिले के तमाम सयुंक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम दंतेवाड़ा लिंगराज सिदार, एसडीएम बड़े बचेली प्रकाश भारद्वाज, तथा अन्य डिप्टी कलेक्टर गुड्डूलाल जगत, आस्था राजपूत, प्रीति दुर्गम तथा मनोज बंजारे ने खाद्यान बैंक में 100 किलोग्राम आलू, 50 किलोग्राम प्याज़ तथा डेढ़ क्विंटल चावल का दान किया, जिला प्रशासन सभी से अपील करता हैं कि आप सभी संकट की घड़ी में मुक्तहाथों से दान कीजिए।

जैन समाज तथा अंकज बुरड़ द्वारा खाद्यान किट का दान
कोविड-19 के फैलाव को रोकने जिस तेजी से शासन- प्रशासन कार्य कर रहा है, उसी तेजी से समाजसेवी संगठन भी सामने आ कर सहयोग कर रहे हैं, जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के अपील पर जैन समाज गीदम की ओर से खाद्यान बैंक में 100 किट खाद्यान दान किया गया, आज रुपेश इंटर प्राइसेस आंवराभाटा के अंकज बुरड़ जी दन्तेवाड़ा के द्वारा जिला कार्यालय स्थित खाद्यान्न बैंक में 40 बोरी आलू करीब 2000 किलो, प्याज 20 बोरी करीब 1000 किलो ग्राम लहसून 4 बोरी 155 किलो ग्राम लाई 40 बोरी व टोस्ट 12 पेटी 600 पेकेट समान लागत लगभग ₹90000 सहायतार्थ दिया गया समाज के प्रमुखों ने आगे आकर संकट की इस घड़ी में लोगों तक मदद पहुंचाने खाद्यान किट का दान किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours