बालोद: बीते दिनों बालोद जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में पुलिस की टीम ने एक युवती और भुनेश सिन्हा युवक को रंगे हाथो संदिग्ध अवस्था मे गिरफ्तार किया था। इस दौरान युवक ने खुद को पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा का भाई बताया था। लेकिन अब इस मामले में सियासत गरमाने लगी है। भैयाराम सिन्हा ने पुलिस को एक पत्र जारी कर भुनेश सिन्हा को अपना भाई होने से इनकार कर दिया है। फिलहाल इस बात का खुलासा हो चुका है कि भुनेश, भैयाराम सिन्हा के रसूख का इस्तेमाल कर आपना उल्लू सीधा कर रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी भुनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि बालोद पुलिस ने दो दिन पहले देर रात पीडब्लूडी के रेस्ट हाउस में दबिश देकर भुनेश सिन्हा को एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए भुनेश ने खुद को पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा का भाई बताया था। लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि वह झूठ बोल रहा है।
वहीं, दूसरी ओर मामले की जानकारी होने पर भैयाराम सिन्हा ने एक पत्र जारी कर स्पष्ट कहा है कि भुनेश सिन्हा से मेरा दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है। यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है मेरी छवि को धूमिल करने की। भैयाराम ने अपने पत्र में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।