सामने आया नक्सलियों का दुर्दांत चेहरा, पूर्व नक्सली की हत्या कर पत्नी को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा

1 min read

सुकमा: जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैमेर के ग्राम कोल्लम कोंटा में शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे 40 50 की संख्या में नक्सली जिसमें मडडा मड़कामी,
डोले,मुईया, सहदेव,गागरु, गंगो,देवा,महंगू,जगदीश,जयलाल व अन्य ने पूर्व में दो बार जेल जा डेढ़ वर्ष तक सजा काटकर वापस आए मुचाकी हडमा पिता देवा उम्र 44वर्ष की कुल्हाड़ी से गला काटकर व आंखें निकालकर निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी

2015 में पुलिस द्वारा मुचाकी हडमा जब जेल भेजा गया था तो नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को भेजकर थाना तोंगपाल का घेराव कराया गया था ।

हड़मा की पत्नी मंगली को निर्वस्त्र कर डंडे से पीटा
नक्सलियों के द्वारा किए गए इस हत्याकांड में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का वाक्य सामने आया है नक्सलियों ने हडमा की पत्नी मंगली को उसके पति की हत्या करने के पश्चात निर्वस्त्र कर डंडे व हाथ से मारा जिससे मंगली को भारी शारीरिक चोट आई है मंगली ने बताया कि गाँव मे सभी लोगों के सोने के पश्चात लगभग 9 बजे रात्रि को हमारे घर में 20 से 25 लोग आ धमके व इतने ही लोग घर से बाहर थे।

अन्य ग्रामीणों को भी पीटा
नक्सलियों ने कोलम कोंटा के ही मडडा पिता पांडु उम्र 40 वर्ष व उसकी पत्नि मडडों को डंडे व कुल्हाड़ी से निर्ममतापूर्वक मारा जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोंगपाल में अपना इलाज करवा रहे हैं व मड़कामी माशा,कुंजामी लखमा,मुचाकी देवा को भी लाठी,डंडे से बुरी तरह मारपीट किया।

स्कूल में रसोइया बन खुशहाल जीवन जी रहा था हड़मा
हडमा जेल काटने के बाद मुख्य धारा से जुड़ कर प्राशा कोलम कोंटा में बच्चों का मध्यान्ह भोजन बना कर खुशहाल जिंदगी जी रहा था जो नक्सलियों को राश नही आया व हत्या कर दी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours