सामने आया नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू का मानवीय चेहरा, छोटे दुकानदारों को दी रोड किनारे गुम​टी लगाने की अनुमति

1 min read

सुकमा: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष माननीय राजू साहू जी द्वारा एक नेक और मानवीय चेहरा आया सामने है। दरसअल सुकमा नगर पालिका के फुटपाथ में लगने वाले दुकानों को लगाने की इजाजत दी है। पिछले 2 दिनों से परेशान सुकमा नगर पालिका परिषद में फुटपाथ मे लगने वाली दुकानों को गंदगी एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से दुकान ना लगाने का नोटिस दिया गया था। सभी व्यापारियों ने मिलकर अध्यक्ष राजू साहू के सामने जाकर अपनी परेशानियों को बताया।

राजू साहू ने तत्काल ने व्यापारियों की समस्या को ध्यान से सुनकर सभी व्यापारी को दुकान लगाने का आदेश दिया और सुकमा नगरपालिका परिषद के स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बिना मिलावटी खादय पदार्थ,खाने-पीने की दुकानों में स्वच्छ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, गुपचुप ठेलों में शुद्ध गुपचुप का पानी का इस्तेमाल करें एवं दुकानों में खाने पीने की चीजों में स्वच्छता शुद्धता और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि एक स्वच्छ सुकमा, संवरता सुकमा बनाने में नगरपालिका सुकमा बनने में सहयोग करने की बात कर सभी व्यापारियों से अपील करते हुए ठेला वालों की बात मानी।

सभी फुटपाथ व्यापारियों ने स्वच्छ सुकमा बनाने के लिए संकल्प लिया और माननीय अध्यक्ष राजू साहू जी का आभार व्यक्त किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours