साहब एक नज़र इधर भी”शिकवा”क्षतिग्रस्त खंभे, चबूतरे, पार कोई मेरा भी करे उद्धार

1 min read

रायपुर- पहाड़ी तालाब- यह तालाब कुशालपुर में स्थित है। बरसों पुराने इस तालाब का पानी कभी इतना साफ था कि उसका उपयोग पीने के पानी की तरह भी उन दिनों के रहवासियों के द्वारा किया जाता था। पहले तो इसमें भैंसो को भी नहलाया जाता था, नाले का गंदा पानी भी तालाब में छोड़ा जाता था। तरह-तरह की गंदगी के कारण आज तालाब का पानी शुद्ध नहीं रह गया है। बहुत पहले कभी तालाब की सुध ली गई थी, लेकिन पार्षद बदलते रहे, शहर सरकार बदलती रहीं, तालाब की तरफ दया दृष्टि डालने वाला कोई नहीं आया। पिछले दिनों कुछ लाईटें जरूर लगाईं गईं हैं, लेकिन तालाब की चहारदीवारी पर बनाए गए खंभे, पेड़ो के चारों तरफ बनाये गये चबूतरे, पार आदि सब क्षतिग्रस्त हो गये हैं। सौंदर्यीकरण के समय लगाये गये पाइपों में से अनेक पाइप ग़ायब है। यह तालाब रिंग रोड से कुशालपुर में प्रवेश करते ही पड़ता है और यह सुंदर, स्वच्छ और आकर्षक बनाया जायेगा तो बाहर से शहर आने वालों सहित स्थानीय रहवासियों को भी अच्छा ही लगेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इससे स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण का भी निर्माण होगा। आशा है पार्षद श्री मन्नू लाल जी जो जोन अध्यक्ष भी है न केवल स्वयं इस पर ध्यान देंगे अपितु महापौर महोदय के समक्ष भी उचित प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours