सिर्फ केविन रॉबर्ट्स को सजा नहीं देनी चाहिए: बॉर्डर

1 min read

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ऐलन बॉर्डर ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वित्तीय संकट के लिए पद से हटे सीईओ अकेले जिम्मेदार नहीं हैं।उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड पर भी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। रॉबटर्स ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया जिनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली को अंतरिम प्रभार दिया गया है।

यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। बॉर्डर इस बात से भी खफा हैं कि ऑस्ट्रेलिया उस स्थिति में कैसे पहुंच गया जहां उसे लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा। इस पूरे मामले में सिर्फ एक आदमी पर गाज नहीं गिरनी चाहिए।

पढ़ें,

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, ‘आप सिर्फ केविन रॉबर्ट्स पर दोषारोपण नहीं कर सकते। निश्चित रूप से इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के निदेशक। इस सब में उनकी जवाबदेही कहा है?’

उन्होंने खराब वित्तीय स्थिति का ठीकरा संचालन समिति पर फोड़ते हुए कहा, ‘लगभग दो साल पहले हमारे पास बैंक में सौ मिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम थी, फिर अचानक हम इस साल अगस्त तक हमारी स्थिति ऐसी कैसे हो गई?’ उन्होंने कहा, ‘इसकी गाज सिर्फ सीईओ नहीं बल्कि दूसरे अधिकारियों पर भी गिरनी चाहिए।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours