सुशांत की मौत के बाद 1 महीने में हुईं ये 7 बड़ी बातें, बदल गया बॉलिवुड और फैन्‍स का म‍िजाज

सुशांत सिंह राजपूत की मौत केवल एक स्टार की मौत नहीं बल्कि हर दिल के एक अजीज की मौत है। सुशांत की मौत ने जिस तरह से दुनिया के फैन्स को हिलाकर रख दिया है, इससे पहले कभी किसी अन्य स्टार पर लोगों में इतनी बेचैनी दिखी ही नहीं। सुशांत की मौत ने जहां एक तरफ अपने फैन्स को सदमे में डाल दिया वहीं पहली बार लोगों का गुस्सा बॉलिवुड के टॉप सितारों पर पहली बार खुलकर सामने नजर आ रहा है। आइए, ऐसी ही कुछ चीजों पर नजर डालें और देखें कि सुशांत की मौत के बाद ऐसे क्या बदलाव आए, जो इससे पहले तक नहीं थे।

सुशांत की मौत के तुरंत बाद उनके फैन्स और आम लोगों का गुस्सा बॉलिवुड में चले आ रहे नेपोटिज्म पर उतर आया। कहा यह जा रहा है कि वह शायद अपनी प्रफेशनल लाइफ से पूरी संतुष्‍ट नहीं थे और पिछले कुछ दिनों में उनसे कई फिल्‍में छीन ली गई थीं। बताया जाता है कि ‘आशिकी 2’, ‘गोलियों की रासलीला: राम लीला’, ‘बाजीराव मस्‍तानी’, ‘फितूर’, ‘बेफिक्रे’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘रोमियो अकबर वॉल्‍टर’, ‘सड़क 2’ (अभी रिलीज नहीं हुई) जैसी फिल्मों के लिए पहली चॉइस सुशांत ही थे। वैसे नेपोटिज्म को लेकर बहस पहले भी कई बार छिड़ी है, लेकिन आम पब्लिक इन चीजों से तब कम मतलब रखा करते थे। सुशांत की मौत के बाद आम पब्लिक इस नेपोटिज्म से इस कदर नफरत करने लगी है कि सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ तमाम तरह के ग्रुप बन गए हैं, जिसमें नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाली हस्तियों और उनकी फिल्मों के बॉयकॉट की बातें लोग अब खुलकर करने लगे हैं।

ऐसा पहली बार हुआ है कि जब आम पब्लिक की नाराजगी की वजह से सितारों ने इतनी ज्यादा संख्या में एकसाथ सोशल मीडिया छोड़ दिया हो। सुशांत के फैन्स का गुस्सा बॉलिवुड में आउटसाइडर्स बनाम स्टारकिड्स पर जमकर उतरा। आलम यह था कि आम पब्लिक स्टार किड्स के सोशल पेज पर जाकर उन्हें काफी कुछ कह रहे थे और जब इन बातों को ये सितारे बर्दाश्त नहीं कर पाए तो कइयों ने यहां से खिसकने का फैसला लिया। सोशल मीडिया छोड़ने वालों में सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, ज़हीर इकबाल जैसे कई ऐक्टर्स ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली। करण जौहर, करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसे कई सितारों ने अपना कॉमेंट बॉक्स हाइड कर दिया था।

यह नजारा भी पहली बार ही सोशल मीडिया पर दिखा, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लोगों का गुस्सा बॉलिवुड के अन्य सिलेब्रिटीज़ पर उतरा। 14 जून को सुशांत की मौत के बाद 15 से लेकर 19 जून के बीच इंस्‍टाग्राम पर आलिया भट्ट, करण जौहर, सोनम कपूर, सलमान खान, एकता कपूर जैसी हस्तियों के फॉलोअर्स लाखों घट गए। सबसे अधिक फॉलोअर्स करण जौहर के घटे। इन पांच दिनों में करण के 4.51 % फॉलोअर्स घटे। यानी उनके करीब 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स ने अनफॉलो कर दिया था।

सुशांत के निधन के बाद हाल में उनके बहनोई विशाल कीर्ति ने एक ऐप ‘नेपोमीटर’ लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से लोग किसी फिल्म या टीवी सीरीज की रेटिंग नेपोटिज्म के आधार पर कर सकते हैं। अपने ट्विटर विशाल कीर्ति ने लिखा, ‘हम अभी तक दुख में हैं। हमारा ध्यान अब एक-दूसरे का ध्यान रखने पर है। मैंने अपने भाई का नेपोमीटर का आइडिया शेयर किया क्योंकि इसके जरिए लोग अपनी चॉइस बता सकेंगे। यह सुशांत को एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। यह किसी फायदे के लिए नहीं बनाया गया है। धैर्य रखिए, यही हमारी पहली प्रायॉरिटी है।’

जिन सितारों या सिलेब्रिटीज़ ने अब तक अपने डिप्रेशन की बात कभी नहीं की थी सुशांत की मौत के बाद वे भी खुलकर अपनी इस समस्या पर बातें करने लगे। नुशरत भरूचा, अहाना कुमरा, निर्देशक ई निवास, विद्या बालन जैसे कई सितारों ने अपने करियर में निराशा को लेकर खुलकर बातें कीं।

इससे पहले भी कई ऐक्टर्स ने खुदकुशी की या फिर उनकी मौत संदेहास्पद रही, लेकिन लोगों ने इस तरह से कभी भी एकसाथ आवाज उठाकर इसके लिए सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी। सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए लोग एक सुर में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। केवल आम फैन्स ही नहीं बल्कि रूपा गांगुली, शेखर सुमन जैसे सितारे और बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने भी सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस मामले पर बॉलिवुड के तीनों खान यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की खामोशी पर भी सवाल उठाए।

सुशांत की मौत के बाद से कई ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग आत्माओं से बातें करने वाले एक्सपर्ट्स से पता लगाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours