सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी कुमार सानू ने माना, बॉलिवुड में हर जगह से ज्यादा नेपोटिज्म

1 min read

ऐक्टर की मौत से हर किसी को धक्का लगा है। 34 साल के ऐक्टर ने इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया कि किसी को भी भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके काम को याद कर रहे हैं। अब बॉलिवुड के जाने-माने सिंगर ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत कम समय में अच्छा काम और बॉलिवुड में अपनी अच्छी जगह बना ली थी।

विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत ने सूइसाइड कर लिया
कुमार सानू ने कहा, ‘मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सूइसाइड कर लिया है। जहां तक मैंने सुना है कि वह बहुत पॉजिटिव इंसान थे और एक बेहतरीन ऐक्टर थे। बहुत कम समय में अच्छा काम और बॉलिवुड में कई हिट फिल्में दीं और अपनी अच्छी जगह बना ली थी। बिहार से आए ऐसे कई टैलंटेड ऐक्टर्स हमारी इंडस्ट्री और देश ने देखे। इनमे से शत्रुघन सिन्हा, मनोज बाजपेयी, शेखर सुमन उदित नारायण और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार बिहार ने दिए हैं। सुशांत सिंह राजपूत उम्र में हमारे बच्चे की तरह हैं और इतनी कम उम्र में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। इस बात को सभी को मानना पड़ेगा और पूरे देश ने देखा। उन्होंने बहुत अच्छी फिल्में की और हमारा मनोरंजन किया।’

भगवान सुशांत की आत्मा को दे शांति
कुमार सानू ने आगे कहा, ‘मैं यही कहूंगा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मन अभी भी कह रहा है कि काश सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा कदम नहीं उठाया होता। उनकी मौत से एक अलग ही क्रांति अभी दिखाई दे रही है। हर जगह होती है लेकिन बॉलिवुड में ज्यादा होती है। यह आप हैं जो हमें बनाते हैं। कौन किसको बनाएगा, कौन किसको इडंस्ट्री से निकाल देगा यह फिल्म बनाने वाले या ऊपर के लोग तय नहीं कर सकते हैं। यह आपके हाथ में है कि किसे रखना है किसे गिराना। आप ही जो सभी आर्टिस्टों को बनाते हैं।’

स्ट्रगल करने वालों के कुमार सानू की सलाह
कुमार सानू ने आखिर में कहा, ‘मंबई में फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री में बाहर से आकर स्ट्रगल करने वालों को मैं एक ही सलाह दूंगा कि पहले आप कोई जॉब पकड़ लो फिर स्ट्रगल करो। मैंने भी ऐसे किया था और फिर स्ट्रगल किया था। ऐसा करने से आपको रहने-खाने की दिक्कत नहीं होगी और किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा। इससे आप अपने टैलंट को सही से दिखा पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि सुशांत सिंह राजपूत की वजह से आने वाली पीढ़ी को बराबर काम मिलेगा। मैं यही कहूंगा कि सुशांत सिंह राजपूत मर के भी अमर हो गया।’

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को किया था सूइसाइड
सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि ऐक्टर बीते कुछ महीनों से डिप्रेशन की दवा ले रहे थे। उधर, सुशांत सिह राजपूत की मौत पर सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours