सूरज पंचोली बोले- सुशांत केस का तो नहीं पता, ये लोग जरूर मुझे खुदकुशी करने पर मजबूर कर देंगे

सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर तूफान से उठा है और फैन्स ने जिन लोगों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है उनमें से एक नाम सूरज पंचोली का भी आता है। हालांकि, इस केस में अपना नाम आने पर सूरज पंचोली ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा है कि उनका नाम बेवजह इस केस में घसीटा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ भी नहीं कहना और लोग जो चाहें बोल सकते हैं।

बता दें कि हाल में सीनियर बीजेपी लीडर नारायण राणे ने सुशांत के निधन पर बात करते हुए कहा कि अधिकारियों को उन लोगों से पूछताछ करनी चाहिए जो सुशांत की मौत से एक दिन पहले सूरज पंचोली की पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सूरज के घर 13 जून की रात पार्टी हुई थी औऱ इसके बाद सभी सुशांत के घर गए थे। बता दें कि इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि एक नाइट क्लब में कथित तौर पर सुशांत और सूरज की लड़ाई हुई थी।

सूरज को दिशा सालियन के सुसाइड केस में भी सोशल मीडिया पर जिम्मेदार ठहराया गया है और इसी मामले से जोड़कर सुशांत की मौत की घटना को भी लोग देख रहे हैं। अब सूरज ने अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर अपनी बात रखने की कोशिश की है और साथ ही सुशांत से अपनी अच्छी बॉन्डिंग के बारे में भई बातें कर रहे हैं। इसी के साथ उनका यह भी कहना है कि वह दिशा को जानते ही नहीं कि वह कौन हैं और न तो कभी लाइफ में उनसे मुलाकात हुई है।

सुशांत केस में अपना नाम घसीटे जाने पर दुखी सूरज का कहना है कि कहीं किसी दिन लोग उन्हें खुदकुशी के लिए मजबूर न कर दें। सूरज ने इंडिया टुडे से हुई बातचीत में ये बातें कही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पैरंट्स उन्हें लेकर कितने परेशान रहते हैं कि कहीं वह खुद के साथ कुछ गलत न कर बैठें क्योंकि उनका कहना है कि सूरज इंट्रोवर्ट हैं और अपनी भावनाएं जल्दी किसी के सामने जाहिर नहीं करते।

उन्होंने इस बातचीत में कहा है कि वह इस वक्त खुद को जितना संभव है उतना पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ये सब अपनी फैमिली से डिस्कस नहीं करता, क्योंकि मैं जानता हूं कि वे पहले से ही मुझे लेकर स्ट्रेस में रह रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बल्कि मेरी मां को लगता है कि मैं खुद को नुकसान न पहुंचा लूं और उन्होंने कई बार मुझसे बातें भी की हैं। सुशांत की मौत के बाद भी उन्होंने मुझसे आकर कहा था- सूरज , चाहो जो भी हो, तुम्हारे दिल में यदि कुछ भी ऐसी बातें हो तो प्लीज तुम हमसे आकर बातें करो। चुप मत रहो।’

सूरज ने कहा, ‘जहां बात मेरी समस्याओं की है तो मैं बहुत बातें करना वाला इंसान नहीं, मैं अपनी फैमिली से कुछ भी डिस्कस नहीं करता क्योंकि मैं जानता हूं कि वे खुद परेशान हैं मुझे लेकर।’

उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने सफर को लेकर भी बातें कीं और कहा, ‘लोगों को लगता है कि मैं बेड से उठा और फिल्म के सेट पर पहुंच गया तो बता दूं कि यह सही नहीं है। मैंने काफी मेहनत की है। दो फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर से शुरू कर मैंने ऐक्टिंग का कोर्स किया और डिग्री ली। मैंने अपनी पहली फिल्म को पाने के लिए जो संभव है वो सबकुछ किया। यह मेरा पैशन है और इतनी आसानी से मैं इसे नहीं छोड़ सकता।’

अपना नाम दिशा केस में घसीटे जाने पर भी उन्होंने आवाज उठाई और कहा- यह सही नहीं है और जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं उनमें थोड़ी समझ और इंसानियत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग उनकी लाइफ चौपट कर रहे हैं। सूरज ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सुशांत ने खुदकुशी की थी या नहीं, लेकिन ये लोग मुझे जरूर खुदकुशी करने पर मजबूर कर देंगे। मैं इतना ही कहना चाहूंगा।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours