सेक्टर 9 हॉस्पिटल का डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर ने अपने गांव के 14 परिवार के 75 लोग सहित कई ग्रामीणों से की थी मुलकात, बालोद जिला प्रशासन में हड़कंप

1 min read

बालोद: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं कल सेक्टर 9 हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर इससे पहले अपने घर गुंडरदेही ब्लाक के गांव इरागुड़ा भी आया था। इस दौरान उसने 14 परिवार के 75 लोग से और कई ग्रामीणों से मुलाकात की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी ग्रामीणों को क्वरंटाइन किया है। वहीं, सेक्टर 9 अस्प्ताल के रेडियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट को सील कर दिया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद आज बालोद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में सिम्टम्स चेक कर 5 दिन बाद सभी किया जाएगा कोरोना सेम्पल टेस्ट।

बता दें कि आज प्रदेश के कोरबा से 16, बिलासपुर से 7, रायपुर से 7, मुंगेली से 4, बलौदाबाजार से 3, बलरामपुर, दुर्ग और कोंडागांव से 2-2 और कोरिया से एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं आज 116 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 1715 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 875 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 831 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours