भोपाल.मध्य प्रदेश में सोने-चांदी के दाम में शनिवार को हल्की तेजी दिखाई दी. आज सर्राफा बाज़ार में 10 ग्राम 22 कैरेट के दाम 42460 रहे तो वहीं 24 कैरेट सोना 46400 प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी के दामों में कल की अपेक्षा कोई अंतर नहीं आया. आज इसका भाव दाम 65000 रुपये प्रति किलो ही रहा. सर्राफा मार्केट के व्यापारियों के मुताबिक, शादियों की सीजन आने ही वाला है, इसलिए भावों उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
हालांकि, आने वाले समय में कीमतों में और गिरावट देखी जा सकती है. एक्सपर्ट सोने की भाव में नरमी की उम्मीद जता रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Treasury yields) में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही मजबूत डॉलर के कारण सोना (Gold) बीयर मार्केट (bear market territory) में प्रवेश कर गया. गोल्ड ईटीएफ में सोने पर लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है, क्योंकि सोने में अपवार्ड मोमेंटम दिख ही नहीं रहा है.
मध्यप्रदेशमेंसोनेकेआजकेदाम – कलकेदाम
विज्ञापन
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4260, 10 ग्राम 42600 – 1 ग्राम – 4240, 10 ग्राम-42400
24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4640 10 ग्राम 46400 – 1 ग्राम 4610, 10 ग्राम -46100
विज्ञापन
पिछले10 दिनोंमेंमध्यप्रदेशमेंसोनेकादाम
दिन 22 कैरेट 24 कैरेट
पांच मार्च 42400, 46100
चार मार्च 42750, 46700
तीन मार्च 43200 46900
दो मार्च 43240 46900
एक मार्च 46660 47600
28 फरवरी 43213 46241
27 फरवरी 43192 46194
26 फरवरी 43870 46922
25 फरवरी 44021 47083
24 फरवरी 44200 47080
23 फरवरी 44350 47430
जानेंक्याहोताहैबीयरमार्केट?
जब किसी ऐसेट, कमोडिटी या सिक्योरिटीज की कीमत अपने रिकॉर्ड हाई से 20 प्रतिशत तक या उससे अधिक गिर जाती है और यग गिरावट दो महाने से ज्यादा रहती है तो उसे बीयर मार्केट बोलते हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पीआर सोमासुंदरम ने कहा कि बॉन्ड यील्ड बढ़ने और सोने की कीमतों में गिरावट के कारण फरवरी में Gold ETFs की होल्डिंग 2% से अधिक कम हुई है.
क्या है कीमत में गिरावट की वजह?
पीआर सोमासुंदरम ने कहा कि इस दौरान ग्लोबल Gold ETFs की होल्डिंग में 84.7 टन सोने की गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास में यह 7वां सबसे बड़ा मंथली लॉस है. दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड आधारित एक्सडेंज ट्रेडेड फंड SPDR Gold Trust की होल्डिंग 21 सितंबर, 2020 को अपने लाइफटाइम हाई 1,278.82 तक पहुंच गई थी, उसमें 4 मार्च 2021 तक 200.5 टन यानी 15% की गिरावट आई है. वहीं, 10 साल वाले यूएस बॉन्ड यील्ड में लगातार अपट्रेंड बना हुआ है. फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में ऑलटाइम हाई 1.61% पर पहुंचने के बाद आज ये 1.55% पर ट्रेड कर रहे थे.