सोनिया के लेख पर बीजेपी ने किया पलटवार

1 min read

नई दिल्ली
बीजेपी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर लिया है। दरअसल, सोनिया ने एक लेख के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा था अब बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया है। सोनिया ने अपने लेख में लिखा था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भारत की जनता के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून 2005 (MNREGA) को लागू करे। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान मनरेगा में काफी गड़बड़ियां हुई थीं।

सोनिया पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज सोनिया पर निशाना साधते हुए यूपीए शासनकाल में मनरेगा में हुई गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज मनरेगा के सारे भुगतान संबंधित व्यक्तियों के अकाउंट में जाता है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2007-08 और 2011-12 में 20,552 करोड़ रुपये मनरेगा में ऐसे खर्च हुए जो नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘हमारे समय में बिचौलियो गायब हो चुके हैं। मोदी सरकार में मनरेगा में काम का प्रतिशत बढ़ाकर 67.29 कर दिया गया है। 2009-14 के बीच यूपीए शासनकाल में हर साल 85.97 लाख टाइलेट बनते थे जबकि मोदी सरकार के दौरान हर साल 2 करोड़ 17 लाख टाइलेट बन रहे हैं। यह अंतर है।’

बीजेपी बनाम कांग्रेस का काम न करें सोनिया
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी इस मुसीबत के समय में बीजेपी बनाम कांग्रेस न करें। उन्होंने कहा, ‘हां हम आपके साथ बीजेपी बनाम कांग्रेस करेंगे लेकिन उसके लिए चुनाव आने दीजिए। अभी तो फिलहाल कांग्रेस को राष्ट्र के लिए प्रयास करना चाहिए।’

आरोग्य ऐप पर सोनिया को घेरा
बीजेपी नेता आरोग्य सेतु ऐप को सुरक्षित बताते हुए कहा कि अबतक 11 करोड़ लोगों से इसे डाउनलोड किया है। यह काफी सुरक्षित है। उन्होंने कहा, ‘आपकी सरकारें प्रदेशों में ऐप यूज करे तो ठीक है लेकिन अगर मोदी सरकार कोई ऐप शुरू करती है तो यह गलत है। ऐसा कैसे हो सकता है।

अटल की तस्वीर को हटवा दिया गया था
रविशंकर ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय में शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और नैसनल हाइवे योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके साथ यूपीए सरकार ने क्या किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने यहां से अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो हटवाने का काम किया था।’

कांग्रेस का आधार निराधार था
यूपीए के समय में शुरू की गई आधार योजना को निराधार बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आपका आधार निराधार था। हम इसके लिए कानून लाए। आज आधार के माध्यम से काम करते हैं। आज देश के 126 करोड़ लोगों के पास आधार है। 121 करोड़ मोबाइल फोन इससे जुड़ा है और इसके जरिए 37 करोड़ जनधन अकाउंट को जोड़ा गया है और उसमें पैसे भेजे जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इन खातों में 11 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। 1.61 लाख करोड़ रुपये की बजत की गई है। क्योंकि यहां बिचौलियों की नहीं चलती है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours