सोनू सूद ने मजदूरों को किया आगाह, मेरे नाम पर पैसा मांगने वालों की करें शिकायत

1 min read

ऐक्टर मुंबई से प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर भेज रहे हैं। ये लोग लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे हुए थे। अब तक वह हजारों की संख्या में प्रवासियों को घर पहुंचाने में मदद कर चुके हैं। वहीं, सोनू सूद ने लोगों को आगाह किया है कि अगर कोई घर भेजने के लिए उनके नाम पर पैसा मांगे तो इसकी तुरंत शिकायत करें।

रिपोर्ट करने के लिए कहा
सोनू सूद ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए।’

कड़ी मेहनत कर रहे हैं सोनू सूद
बता दें कि सोनू सूद लगातार जरूरतमंदो की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही वह उन लोगों के मैसेज और ट्वीट के जवाब भी दे रहे हैं, जो लोग उन्हें सहायता के लिए याद कर रहे हैं। इसके लिए वह 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। सोनू सूद का कहना है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंच देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे।

कई बड़े नेता कर चुके तारीफ
सोनू सूद ने हाल ही में केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा था। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित तमाम बड़े नेता सोनू सूद की तारीफ कर चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours