सोने-चांदी में सीमित दायरे में कामकाज, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट

नईदिल्ली: सोने-चांदी के भावों में आज कोई बदलाव नहीं देखा गया है. आज भी भाव (aaj ke sone ke bhav) शनिवार को बंद भाव के स्तर पर हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी में तेजी रही. सोने का भाव 286 रुपये चढ़कर 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. विदेशी बाजार में सोने में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा. डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी सोने को सपोर्ट मिला.

goodreturns वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई सर्राफा बाजार में सोना 48,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबा करता हुआ देखा गया है. कोलकाता में सोना 51,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. बेंगलुरु में सोना 49,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. हैदराबाद में सोना 49,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. पुणे में सोना 48,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. अहमदाबाद में सोना 50,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. जयपुर और लखनऊ में 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. पटना में सोना 48,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. चंडीगढ़ में सोना 52,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है.


बता दें, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में गोल्ड का रेट गिरावट के साथ बंद हआ. एमसीएक्स पर सोने में फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 519.00 रुपये की गिरावट के साथ 49,702.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी. वहीं चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 1703.00 रुपये की गिरावट के साथ 64,980.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड अंतिम कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ है. आज अमेरिका में सोने का कारोबार 0.52 डॉलर की तेजी के साथ 1,827.63 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है. वहीं चांदी का करोबार 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 24.77 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours