रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार को तिरंगा चौक के पास स्कूली छात्रा के अपहरण करने का मामला सामने आया है। बता दें कि पहले भी शहर के दो व्यापारियों का अपहरण हो चुका है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं, छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं की एक छात्रा आज सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। छात्रा तिरंगा चौक के पास पहुंची थी। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन वहां पहुंची और वाहन में सवार लोगों ने छात्रा को अपने साथ उठाकर ले गए।
पुलिस का कहना है कि लाल कलर की गाड़ी में छात्रा अपनी मर्जी से बैठी है। किन परिस्थितियों में छात्रा बैठी या उसे बैठने के लिए मजबूर किया गया इसकी जांच की जा रही है। छात्रा नाबालिग है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।