स्मिथ ने जडेजा को बताया मौजूदा दौर का बेस्ट फील्डर

1 min read

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने भारत के स्टार ऑलराउंडर को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया है। स्मिथ ने साथ ही युवा खिलाड़ियों में भारतीय स्टार बल्लेबाज को सबसे प्रभावशाली करार दिया। स्मिथ ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया।

स्मिथ ने साथ ही कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग सर्वश्रेष्ठ टूर्नमेंट है जिसमें उन्हें खेलना पसंद है। अपनी चपलता और तेज क्षेत्ररक्षण के लिए पहचाने जाने वाले जडेजा की कई पूर्व खिलाड़ियों ने तारीफ की है और मौजूदा खिलाड़ी उनका सम्मान करते हैं। स्मिथ की राय भी उनसे अलग नहीं हैं।

पढ़ें,

यह पूछने पर कि मौजूदा खिलाड़ियों में बेस्ट फील्डर कौन हैं, स्मिथ ने जडेजा का नाम लिया। स्मिथ से जब यह पूछा गया कि कौन सा भारतीय खिलाड़ी उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित करता है तो उन्होंने कहा, ‘लोकेश राहुल। वह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।’

राहुल ने भारत के लिए 36 टेस्ट, 32 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के अलावा राहुल पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में विकेटीकपर की भूमिका भी निभा रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पूछने पर स्मिथ ने कहा, ‘लेजंड। मिस्टर कूल।’ स्मिथ ने साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी क्षमता को ‘अनूठा’ करार दिया।

बर्मिंगम में पिछले साल पहले एशेज टेस्ट की पहली पारी में 144 रन की अपनी पारी को अब तक की सर्वश्रेष्ठ आंकने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) उनका पसंदीदा टूर्नमेंट है। स्मिथ ने कहा, ‘आईपीएल को पछाड़ना मुश्किल है। दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलना।’

भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बारे में पूछने पर स्मिथ ने कहा, ‘क्या शानदार इंसान और बेहद अच्छा खिलाड़ी।’ भारत को इस साल पूर्ण सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इस बल्लेबाज ने कहा, ‘इंतजार नहीं कर सकता। यह शानदार सीरीज होगी।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours