स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति फिल्मों का फेस्टिवल

1 min read

नई दिल्ली
कोरोना संकट के दौर में आने वाले को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभक्ति से जुड़ी कुछ बेहतरीन फिल्मों को ऑनलाइन फेस्टिवल करने की योजना बनाई है। शुक्रवार 7 अगस्त से शुरू हो रहे इस फेस्टिवल का आयोजन सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाला नैशनल फिल्म डिवेलटमेंट कॉरपोरशन करने जा रहा है।

21 अगस्त तक चलने वाले इस फेस्टिवल में अंग्रेजी व हिंदी के साथ-साथ मराठी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, तमिल जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में देशभक्ति पर बनी कुल 31 फिल्में दिखाई जाएंगी। हालांकि इसमें दिखाई जाने वाली फिल्में एनएफडीसी, नैशनल फिल्म आर्काइव, चिल्ड्रन फिल्म सोसासइटी व फिल्म डिवीजन के संग्रह से ली गई हैं।

ऑनलाइन होने वाला यह अपने आप का अकेला फेस्टिवल होगा, जिसमें रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ से लेकर श्याम बेनेगल की ‘मेकिंग ऑफ अ महात्मा’, बिमल रॉय की ‘पहला आदमी’, राजकुमार संतोषी की ‘लेजेंड्स ऑफ भगतसिंह’ व मणि रत्मन की ‘रोजा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इतना ही नहीं, दृष्टिहीन व बधिर दिव्यांगजनों के लिए ‘गांधी’ फिल्म को पहली बार स्पेशल वर्जन में दिखाया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours