हार पर भड़के इंजमाम, कप्तान को कहा बेवकूफ

1 min read

कराचीमैनचेस्टर में इंग्लैंड के हाथों पहला टेस्ट मैच हारने वाली पाकिस्तान टीम () और कप्तान पर पूर्व कप्तान और कोच ( ) ने सवाल उठाए हैं। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि पाकिस्तान की हार उसके कप्तान अजहर अली की बेवकूफी (उन्होंने अपने वीडियो की हेडिंग भी रखी है- Pakistan khud Hara, Captain ki bewakoofi) की वजह से हुई।

बता दें कि इंग्लैंड ने मैन ऑफ द मैच क्रिस वोक्स (नाबाद 84) और जोस बटलर (75) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 139 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की और मैच जीत लिया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को पाकिस्तान को 3 विकेट से हराने के साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

खराब प्लानिंग की वजह से हारे
उन्होंने अजहर अली की कप्तानी की आलोचना करते हुए करते हुए कहा कि उन्होंने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नही किया। इंजी ने कहा- पाकिस्तान की बोलिंग में वैरिएशंस नहीं दिखी। वोक्स को शॉर्ट गेंद पर दिक्कत थी और वह एक बार आउट होने से भी बचे थे, लेकिन वैसी बोलिंग कप्तान ने अधिक नहीं कराई। यही नहीं उन्होंने अजहर की प्लानिंग पर सवाल उठाते हुए कि हमारे गेंदबाजों ने सभी बल्लेबाजों के लिए एक जैसी ही बोलिंग की, जबकि हर बल्लेबाज की कमी एक जैसी नहीं होती।

पढ़ें-

आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए थासाथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 100 से अधिक रनों की बढ़त ली थी, लेकिन उसने आक्रामक बैटिंग नहीं की। इसके बाद 277 का लक्ष्य दिया जो मेजबान के लिए आसान नहीं था, लेकिन पाकिस्तान सिर्फ विकेट लेने के लिए बोलिंग कर रहा था, जिसका फायदा जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने उठाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ स्ट्रोक लगाए और 139 रनों की साझेदारी करते हुए पाक को हार के लिए मजबूर कर दिया।

पाकिस्तान दावेदार था जीत का
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल द मैच विनर पर एक वीडियो में कहा, ‘मैं समझता हूं कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर है और हमें पहला टेस्ट जीतना चाहिए था। यह बेहद निराशाजनक है, लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तान अब भी सीरीज जीत सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप किसी न किसी दौर से गुजर रहे हों, तो टीम की बॉडी लैंग्वेज में बदलाव नहीं होना चाहिए। यह स्पष्ट रूप से पहले टेस्ट में हुआ, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों के जल्दी जल्दी आउट होने के बाद साफ तौर दबाव में दिख रहे थे।’

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘इस तरह की हार के बाद टीम प्रबंधन की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इससे खिलाड़ियों का मनोबल नीचे गिर जाता है। नकारात्मक बातों पर ध्यान देने के बजाय उन्हें सकारात्मक बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।’ दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेला जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours