‘जवानी जानेमन’ के गाने ‘दिल लुट्या’ गाने के लॉन्च पर सैफ से सवाल किया गया कि क्या कभी उन्हें अपनी जवानी के ढलने का डर लगता है? जवाब में सैफ ने कहा, ‘नहीं, कभी भी नहीं, मुझे जवानी के ढलने का डर कभी भी नहीं लगा और न ही लगता है, जवानी तो मेरी कब की ढल गई थी। मुझे इस तरह के कोई भी इश्यू नहीं हुए, सच कहूं तो मैंने कभी सोचा भी नहीं, मुझे लगता है आप अगर अपने दिल से खुद को यंग महसूस करते हैं, आप अच्छा महसूस करते हैं, लेकिन मैं कभी भी बहुत यंग होना या रहना भी नहीं चाहता हूं।’
सैफ मस्ती भरे अंदाज में बात करते हुए आगे कहते हैं, ‘मुझे बूढ़ा तो नहीं होना है, लेकिन मैं खुश हूं। अपने दिमाग में क्लियर हूं। लोग जरूर मुझे यह कहते हैं कि ऐसे कपड़े पहनों तो आप यंग लगोगे, ऐसे बाल कटवाओ तो आप यंग लगोगे, मुझे ज्यादा यंग लगने का कोई प्रेशर है ही नहीं। जब तक काम मिलता है, मिलता रहेगा, जब रिटायर करेंगे तो रिटायर हो जाएंगे और चिल करेंगे।’
अपनी बात समाप्त करते हुए सैफ ने कहा, ‘आपको पता होना चाहिए कि आपको किस तरह अपना जीवन बिताना है। मुझे जीवन बसर करने का यह हिंदू आइडिया पसंद है, जिसमें एक समय होता है, जब आपको पैसा कमाना है, एक टाइम होता है जब आपको रिलैक्स करना है। जीवन में हर चीज को करने का एक समय होता है। जब जिस चीज का टाइम आएगा, हम उस समय के हिसाब से दूसरा काम करेंगे, मुझे उसी चीज में खुशी मिलेगी। मुझे वृद्ध होने में कोई इश्यू नहीं है, मैं तैयार हूं उसके लिए।’
‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला के अलावा फरीदा जलाल, कुमुद मिश्रा, कीकू शारदा और कुब्रा सेठ भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 31 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में तब्बू और सैफ का रोमांटिक ऐंगल है और अलाया, सैफ की बेटी की भूमिका में हैं। सैफ की इसी हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वारियर’ बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है, फिल्म में सैफ के काम की खूब तारीफ हो रही है।