उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 6 महीने की बच्ची की पिटाई के बाद मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने अपने पति से झगड़े के बाद गुस्से में उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। वहीं आरोपी महिला का कहना है कि उसने ऐसा जान बूझकर नहीं किया है।
पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ के रामपुर गांव की रहने वाली महिला पिंकी शर्मा का शनिवार शाम अपने पति राहुल से इस बात पर झगड़ा हो गया कि वह उसे होली के लिए कपड़े खरीदने बाजार नहीं ले गया। गुस्से में पिंकी ने अपनी 6 माह की बेटी सोनी की पिटाई कर दी। बुरी तरह से पिटाई होने के बाद सोनी की मौत हो गई। इसके बाद राहुल ने थाने में अपनी पत्नी पिंकी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
‘बच्ची को जान बूझकर नहीं मारा’
थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने कहा कि पिंकी ने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी बेटी को जानबूझकर नहीं मारा है। वह अपने पति के साथ रोज-रोज के झगड़ों से परेशान थी और शनिवार को उसने इसी बात का गुस्सा अपनी बेटी पर उतार दिया। उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि इससे उसकी जान चली जाएगी। बताया गया कि पिंकी की चार साल पहले राहुल से शादी हुई थी और सोनी के अलावा उनका तीन साल का एक बेटा भी है। राहुल एक ताला फैक्ट्री में काम करता है।