होल्डिंग की सलाह, महान पेसर बनने पर फोकस करें आर्चर

1 min read

मैनचेस्टरवेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि पेसर में महान तेज गेंदबाज बनने की क्षमता है और उन्हें ‘बाहरी शोर’ पर ध्यान देने की बजाय अपनी गेंदबाजी पर फोकस करना चाहिए। आर्चर को तीसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।

आर्चर ने बताया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मैच के बाद बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से सोशल मीडिया पर वह नस्लीय छींटाकशी का शिकार हुए थे। होल्डिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह इतना मुश्किल होना चाहिए। वह उस टीम का हिस्सा हैं जिसने अभी एक टेस्ट मैच जीता है।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड टीम में उनके कई दोस्त हैं। वह बेन स्टोक्स के काफी करीब हैं। वह काफी सकारात्मक इंसान हैं। उन्हें टीम में व्यस्त रहना चाहिए और बाहरी शोर के बारे में भूल जाना चाहिए। ऐसा करके ही वह महान गेंदबाज बन सकते हैं।’

होल्डिंग ने साथ ही स्वीकार किया कि किसी भी तरह के अपमान को भुलाना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं है। जब लोग आपके मूल, आपकी चमड़ी के रंग, आपके धर्म को लेकर आपको ताने मारें। आपके वजन को लेकर आपका अपमान करें। यह अनदेखा करना आसान नहीं होता। सोशल मीडिया से निपटना इतना आसान नहीं है लेकिन यह सब काम पर फोकस करने की बात है। इसके लिए मानसिक रूप से दृढ़ होना होगा।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours