पीटरसन ने ट्वीट की शुरुआत नमस्ते के साथ की है। उन्होंने लिखा- नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपनी-अपनी सरकार की बात का निर्देश करें और घर में कुछ दिनों के लिए रहें। यह समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- मेरे हिंदी टीचर श्रीवत्स गोस्वामी।
पीटरसन के इस ट्वीट के जवाब में श्रीवत्स गोस्वामी ने लिखा, ‘आप तेजी से सीखने वाले हैं, अगली बार आप हिंदी बोलते हुए अपना विडियो भी बनाएं।’ इस पर क्रिकेट फैन्स की ढेरों प्रतिक्रिया भी मिल रही है। इस पर सुनील शेट्टी ने भी पीटरसन को थैंक्स कहा है।
कुछ ने जहां केविन पीटरसन की कोशिश की सराहना की है, तो कुछ ने उनका मजाक बनाते हुए लिखा- इतना ही प्यार है तो कोहिनूर वापस कर देते। एक यूजर ने लिखा- आपका आधार कार्ड का आवेदन स्वीकर कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के लगभग 200 मरीज हो गए हैं।