0 ऐंगल गोल: थरूर भी मुरीद, बोले- टैलंट संभालो

1 min read

नई दिल्ली
भारत में इन दिनों एक नन्हे फुटबोलर का गोल करने वाला विडियो खूब वायरल हो रहा है। बड़े-बडे़ फुटबॉल दिग्गज भी भारत के इस लिटिल मेसी के गोल को देख हैरान हो रहे हैं। आखिर हों भी क्यों न लिटिल (असली नाम- पीके दानी) ने 0 ऐंगल से बॉल को गोल पोस्ट में जो पहुंचाया था। इस लिटिल मेसी के फैन अब दिग्गज कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम (केरल) से सांसद भी बन गए हैं। थरूर ने अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से ऐसे टैलंट को निखारने वाली किसी योजना के बारे में भी पूछा है।

शशि थरूर ने दानी के खूबसूरत गोल का विडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या अविश्वसनीय’ प्रतीभा है। वह सचिन तेंडुलकर और पृथ्वी साव का भारतीय फुटबॉल में जवाब हो सकते हैं। बच्चे की विलक्षणता को दुनिया के सामने लाना चाहिए!’ थरूर ने अपने इस ट्वीट में सचिन तेंडुलकर और पृथ्वी साव को भी टैग किया है।

इसके बाद शशि थरूर ने अपने इस ट्वीट में अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को टैग करते हुए सवाल किया, ‘प्रफुल्ल पटेल क्या आपके पास ऐसी युवा प्रतिभा को तराश कर उन्हें महानता की ओर ले जाने वाली कोई योजना है?’

इससे पहले दानी के इस हैरान कर देने वाले गोल का यह विडियो भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्ट्राइकर आईएम विजयन ने भी ट्वीट किया था। दानी के इस गोल को विजयन ने भी सुपर्ब (शानदार) कहा था।

शशि थरूर अक्सर केरल की प्रतिभाओं को अपने टि्वटर हैंडल से शेयर कर उन्हें प्रमोट करने की करते हैं। इससे पहले थरूर कई बार केरल के युवा क्रिकेटर संजू सैमसन समेत कई युवा प्रतिभाओं का भी समर्थन करत चुके हैं।

भारत के इस लिटिल मेसी की बात करें तो अभी वह 10 साल का हैं और उनका असली नाम है, जो केरल में 5वीं कक्षा के छात्र हैं। दानी ने यह जादुई गोल मीनान्गडी में खेले गए ‘ऑल केरल किड्स फुटबॉल टूर्नमेंट’ के फाइनल मैच में किक किया था। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो 10 वर्षीय दानी का भले यह एक विडियो वायरल हो रहा है। लेकिन ऐसे जादुई गोल करने में वह माहिर हैं।

दानी के इस गोल को सबसे पहले उनकी मां नोविया अशरफ ने 9 फरवरी को फेसबुक पर शेयर किया था। दानी ने इस टूर्नमेंट में कुल 13 गोल दागे। उन्हें इस प्रभावी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया। लोग उन्हें इंटरनेट पर भविष्य का मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो बता रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours