1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में नहीं मिलेगा 5 रुपए में दाल-भात, जानिए क्या है मामला

रायपुर। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना दाल भात केंद्र अप्रैल से राज्यभर में बंद होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अब राज्य सरकार को दाल भात केंद्र के लिए सस्ता चावल नहीं देगी। ज्ञात हो कि रायपुर में 11 और प्रदेश भर में 128 दाल भात केंद्र संचालित हैं। जो 2004 में अन्नपूर्णा दाल भात योजना के तहत शुरू की गई थी।जिसके अंतर्गत गरीबों को 5 रुपए में दाल-भात मिलता था।

सरकार को आदेश जारी कर दिया है। और यह आदेश खाद्य संचनालय भी पहुंच चुका है जिसके बाद से दाल भात केंद्रों को चावल और नमक का आवंटन बंद कर दिया गया है।

खाद्य संचालनालय के डायरेक्टर ने बताया है कि वर्ष 2019 में चावल का आवंटन केवल शासकीय संस्थाओं को ही दिया जाएगा जबकि दाल भात केंद्रों को अब किसी प्रकार का आवंटन नहीं होगा। इससे एक बात तो साफ है कि अगर राज्य सरकार अपने पैसों से इन केंद्रों का संचालन करती है। तो इसका खर्च 4 गुना तक बढ़ जाएगा इसलिए आशंका जाहिर की जा रही है 1 अप्रैल से यह केंद्र पूरी तरीके से बंद हो जाएंगे। ज्ञात हो कि केंद्र की इस योजना से राज्य भर में हर दिन 15 हजार से ज्यादा लोग इसका लाभ लेते थे। जिसमें खाने का रेट 10 रुपए कर दिया गया था।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के 128 दाल भात केंद्र को मिलने वाले चावल पर रोक लगा दी है। यह मोदी सरकार का घोर ग़रीब विरोधी निर्णय है। चुनाव आचार संहिता लागू है इसलिए हमारे हाथ बंधे हुए हैं। हम चुनाव के बाद इस मसले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours