1 मई तक महाराष्‍ट्र होगा सिंगल यूज प्‍लास्टिक फ्री

1 min read

मुंबई
आगामी 1 मई को महाराष्ट्र राज्य स्थापना को 60 साल पूरे हो रहे हैं। इसीलिए 1 मई तक पूरे राज्य को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का टारगेट आदित्य ठाकरे ने प्रशासन के आला अफसरों को दिया है। उन्होंने मंगलवार को राज्य के विभागीय आयुक्तों, महानगरपालिका आयुक्तों और कलेक्टरों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा।

ने कहा कि शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि इस मामले में हर महानगरपालिका, नगरपालिका क्या कर सकती है, कैसे कर सकती है इसका विस्तृत प्लान 20 फरवरी तक सरकार को दे।

‘जनता की भागीदार अहम है’
उन्होंने अधिकारियों से संवाद में कहा कि राज्य सरकार ने प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन इस काम में आम जनता की भागीदारी होना महत्वपूर्ण है। इसलिए इस काम में स्थानीय स्वराज्य संस्थाएं, स्कूली विद्यार्थियों, महाविद्यालयों, एनएसएस, स्काउट्स ऐंड गाइडस, स्पोर्ट्स क्लब, हाउसिंग सोसायटियां, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, एनजीओ जैसी विविध संस्थाओं को शामिल कर इसे एक जनआंदोलन बनाने का काम करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours