CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में 1.97 करोड़ का दारू गांजा पकड़ाया, चुनाव में खपाने की थी तैयारी?

1 min read

रायपुर: 1.97 Crore Daru Seized in Chhattisgarh भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा 9 अक्टूबर से लागू की गई आदर्श आचार संहिता के परिप्रेक्ष्य में तथा आयोग द्वारा विगत अगस्त माह में प्रवर्तन एजेंसियों की ली गई। विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे द्वारा आबकारी विभाग के सभी उड़नदस्तों तथा सभी जिलों के अधिकारियों को समस्त आसवनी, बाटलिंग यूनिट, ब्रुअरी तथा सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में सतत जांच कर निगरानी रखने तथा मदिरा के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के संभावित स्थलों का चिन्हांकन कर अवैध मदिरा के क्रय-विक्रय पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: Assembly Election 2023: राजनीति की पिच पर चौके छक्के लगाएंगे Team India के पूर्व कप्तान, कांग्रेस ने इस सीट से उतारा चुनावी मैदान में

1.97 Crore Daru Seized in Chhattisgarh निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग के द्वारा राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से 9 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2023 तक सघन कार्यवाही अभियान चलाकर 2038 छापे मारे गए हैं। इस दौरान 929 प्रकरण दर्ज कर 825 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। विभाग ने इस दौरान 11 हजार 833 लीटर मदिरा जब्त की है जिसका बाजार मूल्य 35 लाख 36 हजार 104 रुपए है। विभाग ने इस अवधि में 59 लाख 90 हजार 600 रुपए कीमत का महुआ लाहन एवं गांजा भी जब्त किया है। आबकारी विभाग द्वारा इन कार्यवाहियों के दौरान 45 वाहन भी जब्त किए गए हैं जिनका बाजार मूल्य एक करोड़ एक लाख 57 हजार रुपए है। राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से आबकारी विभाग ने इस तरह से कुल एक करोड़ 96 लाख 83 हजार 704 रुपए बाजार मूल्य की मदिरा, वाहन, गांजा एवं महुआ लाहन जब्त किया है।

Read More: 130 साल बाद शरद पूर्णिमा के दिन पड़ रहा चंद्रग्रहण, खुलेगा इन राशि वालों की किस्मत का ताला, मिलेगा धन वैभव

1.97 Crore Daru Seized in Chhattisgarh

1.97 Crore Daru Seized in Chhattisgarh राज्य के सीमावर्ती जिलों में स्थापित आबकारी विभाग के 31 चेकपोस्टों में अन्य राज्यों से अवैध शराब का परिवहन रोकने के लिए वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। आबकारी अमले द्वारा विभिन्न स्थानों पर रोड चेकिंग के साथ ही रेल्वे पुलिस तथा राज्य पुलिस के साथ मिलकर रेल्वे स्टेशनों, ट्रेनों, बस अड्डों और बसों पर भी जांच की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा टोल-फ्री नम्बर 14405 का संचालन किया जा रहा है, जिस पर अवैध मदिरा से संबंधित या मदिरा दुकानों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।

Read More: भीख मांगती और चोरी करती पकड़ी गईं ये अभिनेत्री, पागलखाने में कराया गया भर्ती, जानिए मामला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours