नीतीश कुमार की कुर्सी रहेगी बरकरार, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम…बिहार में बड़े सियासी उलटफेर की 10 ब़ड़ी बातें

1 min read

पटना: 10 important facts of Bihar Politics बिहार में नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री” के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. अब बुधवार दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार महागठबंधन के समर्थन से सीएम पद की शपथ लेंगे.नीतीश कुमार की सरकार को कांग्रेस, राजद और वामदलों का समर्थन प्राप्त होगा. इससे पहले नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राजभवन से शाम 4 बजे शपथ ग्रहण का समय तय किया गया है.

10 important facts of Bihar Politics मामले से जुड़ी अहम जानकारियां

  • 10 important facts of Bihar Politics जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार आठवीं बार बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले वो सात बार इस पद की शपथ ले चुके हैं. साल 2005 के बाद से बीच के कुछ दिनों को छोड़ कर नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं.
  • 10 important facts of Bihar Politics नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए से अलग होने का फैसला अकेले उनका नहीं है. उनकी पार्टी के अन्य लोग भी चाहते थे कि वो बीजेपी और एनडीए से बाहर होकर एक बार फिर राज्य के विकास के लिए कार्य करें.
    नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आज राज्य की सात बड़ी पार्टियोंं का उनको समर्थन है. ये सभी पार्टियां चाहती थी कि जेडीयू बीजेपी का साथ छोड़कर नई सरकार बनाए.
  • 10 important facts of Bihar Politicsबिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस्‍तीफे के बाद बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेस में कहा “जनता ऐसा करने वालों को सबक सिखा देगी”

  • 10 important facts of Bihar Politics केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने एनडीए से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर नीतीश कुमार को ‘‘अवसरवादी” करार दिया और कहा कि बिहार को ‘‘धोखा” देने वाले उसके विकास की राह में रोड़े अटकाना चाहते हैं.
  • 10 important facts of Bihar Politics बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 243 सीटों में से नीतीश की पार्टी JDU ने 43 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि BJP ने 77 सीटों पर विजय हासिल की थी. JDU के कम सीटें जीतने के बावजूद BJP ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था और प्रदेश की कमान उनको सौंपी थी.
  • 10 important facts of Bihar Politics बिहार में जनता दल यूनाइडेट ((JDU) के साथ गठबंधन करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार शाम पटना में मीडिया से बात की. इस दौरान उनके साथ नीतीश कुमार भी थे. मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि बीजेपी जिसके साथ रहती है उसे पहले खत्म कर देती है.

10 important facts of Bihar Politics

  • 10 important facts of Bihar Politics लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने दूसरी बार जनादेश का अपमान किया है। पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की.
  • 10 important facts of Bihar Politics तृणमूल कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के कदम का मंगलवार को स्वागत किया. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में रहकर कोई दल अपनी पहचान की रक्षा नहीं कर सकता क्योंकि भाजपा की ”सब कुछ हड़प लेने की राजनीति” क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व में भरोसा नहीं करती.
  • 10 important facts of Bihar Politics समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि यह एक अच्छी शुरुआत है. इस दिन ‘अंगरेजो भारत छोड़ो’ का नारा दिया गया था और आज बिहार से ‘बीजेपी भगाओ’ का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही राजनीतिक दल और विभिन्न राज्यों के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours