11 साल से सलमान खान न‍िभा रहे हैं ये वादा, इस बार कोरोना के कारण फैन्‍स नहीं दे पाएंगे ईदी

1 min read

हर साल अपने चहेते स्टार सलमान खान ने ईद पर फिल्म के रूप में ईदी पाने वाले उनके फैन्स को इस बार निराश होना पड़ सकता है। कोरोना की वजह से पूरा देश इस वक्त ठहर सा गया है और ऐसे में फिल्म और टीवी की शूटिंग भी रोक दी गई है। ऐसे में इस बार ईद पर रिलीज़ होनेवाली सलमान की फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ भी कोरोना के चपेट में आती नजर आ रही है। कोरोना को लेकर लॉकडाउन बढ़ाने की वजह से इसके पोस्ट प्रॉडक्शन का काम भी फिलहाल अटक गया है।

फैन्स को करना पड़ सकता है इंतजार
बता दें कि इस बार ईद पर सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ रिलीज़ हो रही थी और यह उसी डायरेक्टर के साथ फिल्म थी, जिसके साथ सबसे पहली ईद रिलीज़ हिट हुई थी। जी हां, प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही सलमान की इस फिल्म के लिए लगता है फैन्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

वर्ना आलिया भट्ट के साथ होती इस बार ईद रिलीज
हालांकि, यदि सब सही रहता तो इस साल ईद पर फैन्स को सलमान खान के साथ आलिया भट्ट की केमिस्ट्री नजर आती। दरअसल पिछले साल ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने घोषणा की थी कि साल 2020 की ईद पर वह आलिया और सलमान के साथ ‘इंशाअल्लाह’ लेकर आ रहे हैं। ऐसा हो पाता तो करीब 19 साल बाद सलमान खान एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आते।

अक्षय थे टक्कर देने की तैयारी में
इधर ‘राधे’ की ईद रिलीज़ पर ट्रेड ऐनालिस्ट कोमल नहाटा ने बताया है कि सलमान खान की ‘राधे’ की शूटिंग का रैप-अप अभी बाकी है, जबकि ‘लक्ष्मीबम’ और ‘सूर्यवंशी’ के पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा है।

पहली ईद रिलीज़ फिल्म थी ‘वॉन्टेड’
याद दिला दें कि सलमान और प्रभुदेवा की पहली ईद रिलीज़ फिल्म थी ‘वॉन्टेड’, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल रही।तब लीड ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया भी उतनी सक्सेसफुल ऐक्ट्रेस नहीं थीं, लेकिन ईद वाला फॉर्म्युला काम कर गया था और सलमान को यह बात भी अच्छी तरह समझ आ गई और आगे जारी रहा यह सिलसिला। बताया जाता है कि फिल्म ने 61 करोड़ रुपए की कमाई की।

साल दर साल ईद पर रिलीज फिल्में
इसके बाद अगले साल सलमान की ‘दबंग’ (2010) ‘ की तैयारी के दौरान ही यह फैसला कर लिया गया कि इसे ईद पर रिलीज करेंगे, क्योंकि कहीं न कहीं ईद को सलमान अपने लिए लकी समझने लगे थे। इस बार भी उनकी फिल्म ने वही कमाल दिखाया है ‘दबंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ रुपये की कमाई की। फिर साल 2011 में आई ‘बॉडीगार्ड’ और फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ ऐसा तारीफ ने मिलने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस प निकल पड़ी, वजह थी ईद रिलीज। इसने बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। फिर साल 2012 में ईद पर आई ‘एक था टाइगर’, जिसने 198 करोड़ रुपये की कमाई की।

साल 2013 मिस हुई, शाहरुख को मिला मौका
साल 2013 सलमान से मिस हुआ, जिसे भुनाया शाहरुख खान ने। इस साल उनकी ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ रिलीज हुई।… और इसके बाद साल 2014 में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ‘किक’ दे मारी और कमाई हुई 230 करोड़ रुपये।

सलमान की फिल्में, जो ईद पर हुई हैं रिलीज़
साल 2009- वॉन्टेड
साल 2010- दबंग
साल 2011- बॉडीगार्ड
साल 2012- एक था टाइगर
साल 2013- कोई फिल्म नहीं
साल 2014- किक
साल 2015- बजरंगी भाईजान
साल 2016- सुल्तान
साल 2017- ट्यूबलाइट
साल 2018- रेस 3
साल 2019- भारत
साल 2020- रिलीज होनेवाली थी ‘राधे’

फिर भी ईद पर चल गई फिल्में
साल 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’, जिसने 320 करोड़ रुपये की रेकॉर्ड तोड़ कमाई की और फिर साल 2016 में आई ‘सुल्तान’, जिसने हर बार साबित किया कि ईद वाला फॉर्म्युला सलमान के लिए हिट है। हालांकि, साल 2017 में ‘ट्यूबलाइट’, साल 2018 में आई ‘रेस 3’ और साल 2019 में ‘भारत’ को फैन्स से मिक्सड रिस्पॉन्स मिले, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्में भी अच्छी चल गईं । हर साल की तरह फैन्स इस साल भी उनकी ईद रिलीज ‘राधे’ को लेकर आस लगाए बैठे थे, लेकिन कोरोना के खेल ऐक्टर के ईद वाले गेम को बिगाड़ता नजर आ रहा है।

हालांकि, आपको यह भी बता दें कि यदि सबकुछ सही रहता तो इस साल सलमान को अक्षय कुमार से ईद पर अच्छी टक्कर मिलने वाली थी, क्योंकि उनकी फिल्म ‘लक्ष्मीबम’ भी पूरी तैयारी में थी।

‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘बागी 3’ ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज
पिछले दिनों कोरोना का सबसे ज्यादा असर इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ पर पड़ा है। फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का इरफान के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि लंबे समय बाद इरफान बड़े पर्दे पर फिल्म से वापसी कर रहे थे। इसके अलावा टाइगर की ‘बागी 3’ का भी फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन को देखते हुए दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज न करने का फैसला लिया गया और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स रिलीज कर दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours