छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी: 12 हजार 489 शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन जारी,यहां देखें

1 min read

रायपुरः- 12,489 Teachers Will Be Recruited Directly छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके साथ ही आरक्षण के आधार पर भर्ती और प्रमोशन के निर्देश भी दिए गए हैं। इसी क्रम में युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया

12,489 Teachers Will Be Recruited Directly मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। वहीं 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक और 432 व्याख्याता के पदों पर भी सीधी भर्ती होगी। इसे लेकर युवा 6 मई से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

12,489 Teachers Will Be Recruited Directly

12,489 Teachers Will Be Recruited Directly स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के 6285 पद, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पद इस तरह कुल 12489 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे।

12,489 Teachers Will Be Recruited Directly

12,489 Teachers Will Be Recruited Directly विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करने के लिए व्यापमं की  वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जा सकते हैं। इन पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से ली जाएगी। जिसकी तिथि व्यापम की ओर से अलग से जारी की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours