देहरादून: 12th Class Student Dies Due to Corona उत्तराखंड में कोरोना को लेकर हालत गंभीर होती जा रही है। चिंता की बात है कि कोरोना पॉजिटिव एक छात्रा की आज शुक्रवार को मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव छात्रा की मौत हुई। छात्रा की तबियत बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
Read More: Good News For Teachers: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ी सौगात, बिना पैसे दिए बस में कर सकेंगे यात्रा
12th Class Student Dies Due to Corona ऑक्सीजन लेबल कम होने के बाद छात्रा की मौत हो गई। चंपावत के सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने बताया कि च्यूराखर्क, चम्पावत निवासी रितिका खर्कवाल (16) को बीते गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि रितिका को बुखार, जुकाम के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। एंटीजन टेस्ट में रितिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई। गुरुवार देर रात रितिका की तबियत अधिक बिगड़ गई।
Read More छत्तीसगढ़: स्कूलों में कार्यरत 40 हजार से अधिक इस्तीफा देने की तैयारी में, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा
12th Class Student Dies Due to Corona
जिसके बाद उसके आईसीयू में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को ऑक्सीजन लेबल कम होने और अन्य दिक्कत होने पर रितिका को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सीएमओ ने बताया कि छात्र के जीनोम सीक्वेंस और आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नवोदय में कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा साथियों के साथ पंतनगर टूर से बीते 28 मार्च को घर लौटी थी।
Read More: Couple Romance in Train: ट्रेन में खुलेआम रोमांस करने लगा कपल, देखकर फटी रह गई अन्य यात्रियों की आंखें
कोरोना केसों में भा आया उछाल, 5 जिलों में पॉजिटिव
12th Class Student Dies Due to Corona उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना केसों में उछाल देखने को मिला है। चिंता की बात है कि देहरादून जिले के बाद अब प्रदेश के पांच जिलों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना पर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 06 अप्रैल गुरुवार को 51 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमे सबसे ज्यादा 44 केस सामने देहरादून में सामने आए हैं। जबकि, दो केस अल्मोड़ा, दो चमोली, दो हरिद्वार, एक पौड़ी में सामने आया। उत्तराखंड में अब कुल 98 एक्टिव मरीजों में से 68 एक्टिव मरीज देहरादून में ही मौजूद हैं।